Success Story: किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं ये IPS अफसर, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम
Success Story: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे के दौरान पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने हालात को संभाल लिया। इस घटना में पुलिस नेतृत्व में रही IPS अंशिका वर्मा, जो वर्तमान में बरेली की असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस (ASP) हैं, ने अपनी सूझबूझ और शांत नेतृत्व से स्थिति को काबू में किया।
कौन हैं IPS अंशिका वर्मा
अंशिका वर्मा का जन्म 3 जनवरी 1996 को प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। वह एक साधारण परिवार से आती हैं। बचपन से ही उनकी रुचि पढ़ाई और समाजसेवा में रही। उन्होंने प्रयागराज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और इसके बाद नोएडा के एक कॉलेज से 2018 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनियरिंग में बीटेक (B.Tech) की डिग्री प्राप्त की।
बिना कोचिंग के UPSC पास करने की मिसाल
अंशिका ने किसी कोचिंग संस्थान की मदद नहीं ली। उन्होंने पूरी तैयारी सेल्फ स्टडी के दम पर की। वह कहती हैं कि अगर सही रणनीति, निरंतरता और आत्मविश्वास हो तो किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है।
Read More IAS Success Story: अंकिता चौधरी ने मां के सपने को सच कर रचा इतिहास, दूसरे प्रयास में बनीं IAS अफसर पहला प्रयास असफल, दूसरे में मिली सफलता
कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। साल 2019 में उन्होंने पहला प्रयास (Attempt) दिया, लेकिन असफल रहीं। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी गलतियों को सुधारते हुए 2020 में दूसरा प्रयास किया। इस बार उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 136 हासिल की और आईपीएस (IPS) बनने का अपना सपना पूरा किया।
कड़ी मेहनत और फोकस से मिली सफलता
अंशिका का मानना है कि यूपीएससी जैसी परीक्षा में सफलता पाने के लिए केवल पढ़ाई नहीं, बल्कि फोकस, अनुशासन और आत्ममूल्यांकन की जरूरत होती है। वह कहती हैं “हर असफलता आपको सफलता की राह दिखाती है, बस आपको रुकना नहीं है।”

Comment List