अधिकारियों और व्यापारियों की हुई संवाद बैठक

स्मार्ट मीटर, बाजारों की सुरक्षा और अतिक्रमण को लेकर हुई वार्ता

अधिकारियों और व्यापारियों की हुई संवाद बैठक

तालबेहट। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल  निर्देशानुसार नगर उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में नगर की प्रमुख समस्याओं पर विचार–परामर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्मार्ट मीटरों में आ रही विसंगतियां, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे अनियमित छापों, नगर के मुख्य मार्गों पर बढ़ते अतिक्रमण तथा सराफा बाजार सहित अन्य भीड़भाड़ वाले मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए।
 
बैठक में क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह, एसडीओ विद्युत मनोज सोनी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.एस. निरंजन, मीटर अभियंता अविनाश जैन, जेई किशन शुक्ला मौजूद रहे। व्यापारियों ने बिजली विभाग के मनमाने बिल, मीटर रीडिंग की त्रुटियों एवं कार्रवाई की पारदर्शिता पर सवाल उठाए। वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के छापों को लेकर भी निष्पक्षता व नियमानुसार कार्रवाई की मांग रखी गई। नगर में बढ़ते अतिक्रमण के कारण यातायात अवरुद्ध होने और सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होने पर भी व्यापारियों ने चिंता जताई। सराफा बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने एवं सीसीटीवी कवरेज मजबूत करने का प्रस्ताव रखा गया। 
 
बैठक में सराफा व्यापार मंडल के नेता शरद सोनी ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था करने, बर्तन व्यवसाई बृजेंद्र गुप्ता ने अतिक्रमण हटाने के दौरान टीन शेड न तोड़े जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि जिन दुकानदारों ने अपना सामान अपनी सीमा से बाहर रखा है उनके विरुद्ध नगर पंचायत अभियान चलाएं। वरिष्ठ व्यापारी नेता अशोक मोदी और राजीव जैन ने विद्युत अधिकारियों से स्मार्ट मीटर जबरन थोपे जाने का विरोध जताया। उन्होंने कहा पहले बिजली विभाग विद्युत की तमाम कमियों को दूर करें और व्यापारियों के अनियमित बिलों को दुरुस्त करे।
 
व्यापारियों की विभिन्न समस्याएं सुनकर एसडीएम अभिजीत सिंह ने अधिकारियों को दिशा निर्देशित किया और व्यापारियों से अनुरोध किया के शासन के दिशा निर्देशों का पालन करें आपका सहयोग आवश्यक है। वही क्षेत्राधिकारी रक्षपाल सिंह ने सीसीटीवी कैमरे और दुकानों के बाहर बल्ब जलाने का व्यापारियों से अनुरोध किया। बैठक में नपाध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी बाबा, सराफा कमेटी संरक्षक शरद सोनी, आशीष लक्ष्यकार, राजू चौबे, रंजीत साहू, राकेश चौरसिया ,कुलदीप साहू, अर्पित जैन, हुकुम प्रजापति, विजय सोनी बब्लू, ब्रजेन्द्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, महेश कुशवाहा ,अशोक साहू, अरुण सोनी, पुष्पेंद्र यादव, शिवम गुप्ता, सौरभ जैन, विवेक गुप्ता, पवन सोनी , महावीर जैन , स्वतंत्र जैन ,शुभम मोदी , विकास जैन, प्रवीण साहू ,दीपांश लिटौरिया, प्रवीण साहू, हरिकांत बिलासी, सुरेंद्र श्रीवास, अभिषेक जैन, मनोज गुप्ता ,आलोक चौबे सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने का आश्वासन दिया। बैठक के अंत में नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel