डगडगी गौशाला का हाल बेहाल

आश्रय स्थल में नाकाफी है इंतजाम, भूख-प्यास से दम तोड़ रहे बेज़ुबान

डगडगी गौशाला का हाल बेहाल

जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने खोली अव्यवस्थाओं की पोल

मड़ावरा। सत्ताशीन पार्टी के जनप्रतिनिधियों की जब अधिकारी न सुनें और मनमानी पर उतारू हों तो जनप्रतिनिधियों को स्वंय सिस्टम से लड़ना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला जनपद ललितपुर के आकांक्षी ब्लॉक मड़ावरा से जुड़ा हुआ प्रकाश में आया। जहां सत्ताशीन पार्टी के जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने गौशाला में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें खोलना शुरू कीं।

सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा मड़ावरा ब्लॉक के सर्वांगीण विकास हेतु इसे गोद लिया गया और आकांक्षात्मक ब्लॉक घोषित किया गया। जिसके जरिये शासन स्तर से लागू होने बाली तमाम योजनाएं प्राथमिकता के साथ यहां धरातल पर पहुंचने का लक्ष्य है। किंतु बिभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत कहें या लापरवाही के नतीजतन तमाम योजनाएं कागजों तक सिमटकर रह जा रहीं।

ब्लॉक मड़ावरा के नाराहट क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा द्वारा बीते रोज सोशल मीडिया के जरिये अन्ना मवेशियों की गौ शाला में हो रही दुर्गति का मुद्दा उठाया गया। जो गुरुवार को गिरार क्षेत्र के गौवंश आश्रय स्थल डगडगी पहुँचे। मनोज कुशवाहा के साथ मीडिया भी मौके पर गई। सूचना पर तमाम विभागीय कर्मचारी मौके पर आनन-फ़ानन में पहुंचे। मनोज कुशवाहा का आरोप था कि गौ शाला के अंदर मौजूद गौवंशों के लिए मानक अनुसार चारा और दाना-पानी का प्रबंध नहीं है। वह कर्मचारियों से गौशाला के अंदर जाने की ज़िद करते रहे। लेकिन कर्मचारी उच्चाधिकारियों के आदेशों का हवाला देते रहे कि गौशाला में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध है।

जिस पर जिला पंचायत सदस्य ने खण्ड विकास अधिकारी रमेश कुमार यादव से दूरभाष के जरिये संपर्क किया व अन्य उच्चाधिकारियों से गौशाला के अंदर जनप्रतिनिधि होने के नाते जाने की मांग की। किंतु उनके द्वारा स्पष्ट मना कर दिया गया। जिसपर मनोज कुशवाहा गौशाला के प्रवेश द्वार पर लगे गेट को लांघकर अंदर घुस गए और अंदर के दृश्यों को अपने मोबाईल के कैमरा में रिकॉर्ड करके वापस लौटे। हालांकि इस दौरान उनके साथ गौशाला के प्रभारी सचिव इंद्रेश कुमार भी मौजूद रहे।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

बापिस लौटने पर मनोज कुशवाहा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गौशाला के अंदर भारी संख्या में गौवंश मृत अवस्था में पड़े हैं व कई गौवंश ऐसे है जिनकी आंखों से खून टपक रहा। उन्होनें आरोप लगाया कि गौशाला में सभी प्रकार की व्यस्थाऐं अस्त-व्यस्त हैं। उन्हें भूसा, गुड़, चूनी और साईलेज भी घटिया क्वालिटी का बो भी मानक से कम मात्रा में मिल रहा।

Kal Ka Mausam: देश के इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कल कैसा रहेगा मौसम Read More Kal Ka Mausam: देश के इन राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

गौशाला के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भरसी मोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में गिर रहा कचरा बना खतरा, दुर्गंध से परेशान लोग – जलजनित बीमारियों का बढ़ा जोखिम Read More भरसी मोड़ पर सड़क किनारे गड्ढे में गिर रहा कचरा बना खतरा, दुर्गंध से परेशान लोग – जलजनित बीमारियों का बढ़ा जोखिम

जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने गौशाला के अंदर पहुंचकर अपने मोबाईल में वीडियो रिकॉर्ड किये जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। इन वीडियो में गौवंश की बेहद दयनीय स्थिति दिख रही। कई गौवंश बीमारी से दम तोड़ रहे तो कई भूख-प्यास से तड़प रहे।

भाजपा नेता गेट फांदकर पहुंचे अंदर

भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर नाराहट क्षेत्र से चुनाव जीते मनोज कुशवाहा को गौशाला के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जबकि वह एक जनप्रतिनिधि होने का हवाला देते रहे। उनके द्वारा बार-बार अंदर जाने का आग्रह किया गया। किंतु सत्ताशीन पार्टी के जनप्रतिनिधी को गौशाला का गेट नहीं खोला गया और उन्हें गेट फांदकर मज़बूरी में अंदर घुसना पड़ा।

पत्रकारों के प्रवेश पर पहले ही लगी रोक

जनपदीय गौशाला के अंदर की हकीकत दिखाने के लिए पूर्व में पत्रकारों द्वारा खूब मामले उठाये गए किंतु बाद में तत्कालीन जिलाधिकारी के आदेश के बाद पत्रकारों का प्रवेश गौशाला के अंदर निषेध कर दिया गया। जिस वजह से अंदर की सच्चाई जन-मानस तक नहीं पहुंच पा रही, जिससे बदहाल व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel