अवध की राजधानी लखनऊ में हुआ ओपन माइक कार्यक्रम, साहित्य और कला का हुआ संगम
संवाददाता हर्षिता यादव
कार्यक्रम में सीतापुर, गोंडा, बाराबंकी, बनारस और दिल्ली से आए प्रतिभागियों ने कविता, संगीत, नृत्य और अभिनय जैसी विधाओं में अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री रजत पांडेय (PCS अधिकारी), प्रसिद्ध शायर शाश्वत सिंह “दर्पण”, अतुल सक्सेना और पियूष अग्निहोत्री उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने प्रेरक विचारों और कविताओं से कार्यक्रम को साहित्यिक ऊंचाई प्रदान की तथा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पोएट्री, सिंगिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी, क्लासिकल डांस और मोनो एक्ट जैसी विविध विधाओं में प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
Read More IAS Smita Sabharwal: बेहद खूबसूरत है ये महिला IAS अफसर, 23 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC एग्जाम 
कार्यक्रम की अध्यक्षता टीम अंचल के संस्थापक विमल तिवारी ने की। आयोजन को सफल बनाने में यश वर्धन मिश्रा, देवेश मिश्रा, निलेश पटेल, रोशन यादव, कासिफ खान, मुहम्मद मुइनुद्दीन, अर्चना राज, वर्षा राजपूत, सुशील और नवीन ज्योति सहित पूरी टीम का सक्रिय सहयोग रहा।
वहीं, काव्य शास्त्र के संस्थापक शानू श्रीवास्तव तथा मैनेजमेंट टीम वैरागी महाकाल और माही श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टीम अंचल देश की ऐसी पहली संस्था है जो साहित्य और विधि दोनों क्षेत्रों को एक साझा मंच पर लाने का कार्य कर रही है। संस्था का उद्देश्य देशभर में जाकर साहित्य और विधि के विद्यार्थियों को एकसाथ जोड़ना और उन्हें अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करना है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में सम्मानित किया गया, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

Comment List