Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

Gold Silver Price: वैश्विक शेयर बाजारों में अस्थिरता और अमेरिकी आर्थिक नीतियों में अनिश्चितता के चलते निवेशकों का रुझान सेफ हैवन एसेट्स यानी सोने और चांदी की ओर बढ़ रहा है। बीते दो दिनों में दोनों धातुओं के दामों में तेजी देखने को मिली है।

राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड आज 10 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि पिछले दो दिनों में इसकी कीमत 1810 रुपये बढ़ चुकी है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी दो दिनों में 1660 रुपये चढ़ी है। चांदी की कीमतें भी लगातार दूसरे दिन मजबूत हुई हैं।  दिल्ली में आज चांदी 100 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़कर 1,57,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

देशभर में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

शहर 22 कैरेट 24 कैरेट
दिल्ली 1,13,660 रुपये 1,23,980 रुपये
मुंबई 1,13,510 रुपये 1,23,830 रुपये
कोलकाता 1,13,660 रुपये 1,23,830 रुपये
चेन्नई 1,14,810 रुपये 1,25,250 रुपये
बेंगलुरु 1,13,510 रुपये 1,23,830 रुपये
हैदराबाद 1,13,510 रुपये 1,23,830 रुपये
लखनऊ 1,13,660 रुपये 1,23,980 रुपये
पटना 1,13,560 रुपये 1,23,880 रुपये
जयपुर 1,13,660 रुपये 1,23,980 रुपये
अहमदाबाद 1,13,560 रुपये 1,23,880 रुपये

चांदी के रेट में भी तेजी

तीन दिनों की स्थिरता के बाद चांदी अब लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। जानें प्रमुख शहरों में रेट्स- 

दिल्ली: 1,57,100 रुपये प्रति किलो

SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ  Read More SSY: सरकार बेटियों को दे रही 70 लाख रुपये, जानें कैसे उठाएं लाभ

मुंबई: 1,57,100 रुपये प्रति किलो

Cold Wave Alert: उतर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी  Read More Cold Wave Alert: उतर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का अलर्ट हुआ जारी

कोलकाता: 1,57,100 रुपये प्रति किलो

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कितने घट गए रेट  Read More LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, जानें कितने घट गए रेट

चेन्नई: 1,69,100 रुपये प्रति किलो (सबसे अधिक)

क्यों बढ़ रही है गोल्ड-सिल्वर की मांग?

किटको मेटल्स के सीनियर एनालिस्ट जिम वायकॉफ के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजारों में अस्थिरता और एआई स्टॉक्स के बुलबुले के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने-चांदी की ओर झुक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा इस वर्ष के अंत तक ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद से भी इन धातुओं को समर्थन मिल रहा है। ब्याज दरों के घटने से सोना-चांदी खरीदने की लागत घटती है, जिससे मांग बढ़ जाती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel