मत्स्यमंत्री संजय निषादने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत रीवर रैचिंग के तहत रोहू नैन, भाकुर मछली का 2 लाख बीज अमहट घाट नदी में डाला- संजय निषाद 

मत्स्यमंत्री संजय निषादने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत रीवर रैचिंग के तहत रोहू नैन, भाकुर मछली का 2 लाख बीज अमहट घाट नदी में डाला- संजय निषाद 

बस्ती। बस्ती जिले मेंमाननीय मत्स्य मंत्री उ0प्र0 संजय कुमार निषाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजनान्तर्गत रीवर रैचिंग के तहत रोहू नैन, भाकुर मछली का 2 लाख बीज अमहट घाट नदी में डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों में स्थानीय नदियों में मत्स्य उत्पादन की वृद्धि एवं मत्स्य व्यवसाय में रोजगार हेतु यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि मछलियां नदियों में बढ़ रहे जलीय प्रदूषण के रोकथाम में सहायक होती हैं। नदियों में कई प्रजाति की मछलियां विलुप्त हो रही हैं, उनका संरक्षण कर मत्स्य संपदा को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय को नदियों में मत्स्य आखेट करके रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे तथा आम जन को उच्चकोटि को प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध होंगे। 
 
  उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय के लोगों को 5 लाख रूपये निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराकर प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी, मत्स्य पालक कल्याण कोष, सामूहिक दुर्घटना बीमा, किसान क्रेडिट कार्ड की योजनाएं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जनपद के पात्र आवेदक आवेदन करके इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
 
इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शत प्रतिशत अवश्य मिले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मत्स्य पालकों के हित में अनेक योजनाएं संचालित हैं। जिनके माध्यम से तालाब पट्टा, मत्स्य बीज वितरण, जैव फ्लॉक तकनीक, मत्स्य प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को दिया जाय।
 
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक मत्स्य डा0 महेश कुमार चौहान, सहायक निदेेशक मत्स्य सिद्धार्थनगर नन्दकिशोर निषाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, संदीप वर्मा, मत्स्य निरीक्षक प्रहलाद कुमार यादव, राहुल चौधरी, शशि प्रकाश, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सचिन गुप्ता सहित सम्बन्धित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel