वन विभाग की टीम में दो सांपों को किया रेस्क्यू सुरक्षित जंगल में छोड़ा
On
मलिहाबाद / लखनऊ राजधानी लखनऊ के अंतर्गत रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गदिया खेड़ा में अचानक एक दुकान में दो सांप निकलने से हड़कंप मच गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने दोनों सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। रहीमाबाद थाना क्षेत्र को रविवार सुबह 9 बजे गदिया खेड़ा दौलतपुर रोड पर बनी दुकानों में अचानक सांप निकलने से हड़कंप मच गया गदिया खेड़ा निवासी छोटू पुत्र प्यारे लाल की मार्केट में अमर कुमार मोहन ने दुकान को किराए पर ले रखा है आज जब कस्टमर फर्मा लेने गदिया खेड़ा आया तो अमर कुमार मोहन अपनी दुकान जाकर शटर खोल कर फर्मा उठाने लगा तो देखा उसके नीचे नाग नागिन के जोड़े बैठे हुए थे।
यह देख वहां फर्मा छोड़ कर बाहर भाग गया और वह अफरा तफरी मच गई। थोड़ी देर में ही भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं दुकानदार ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर देवेश परांजपे वन दरोगा ताहिर खान, जयराम आर्या व माली गुड्डू ने कड़ी मशक्कत के बाद सफल तरीके से दोनों सांपों को रेस्क्यू किया जब डिप्टी रेंजर देवेश परांजपे से बात की गई तो बताया कि या दोनों नाग नागिन है और यह बहुत ही खतरनाक सांप है ये बहुत ही विषैले सांप होते हैं
दोनों सांपों को रेस्क्यू किया जिससे क्षेत्र वासियों को सुरक्षित कर दोनों को ले जाकर रहीमाबाद के जालामऊ स्थित जंगल में छोड़ दिया जिससे किसी को जन माल को कोई खतरा नहीं हुआ और क्षेत्र वासियों से डिप्टी रेंजर देवेश परांजपे ने अपील की यदि किसी भी जानवर या वन जीव दिखे तो उसकी सूचना वन विभाग को दे खुद ही उसको रेस्क्यू करने की कोशिश न करे यदि खुद रेस्क्यू करते हैं तो कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती है इस लिए वन विभाग के लोग स्पॉट होते हैं और उनके पास पकड़ने के इस्टयूमेट होते हैं जिससे सभी को सुरक्षित पकडा जा सकता हैं और अनहोनी से बचा जा सकता है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 10:36:33
Gold Silver Price: सर्राफा बाजार में इस सप्ताह सोने और चांदी दोनों की कीमतों में मजबूत तेजी देखने को मिल...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List