Haryana: हरियाणा में घोड़ी पर चढ़ा निकाला बेटी का बनवारा, समाज में पेश की अनोखी मिसाल

Haryana: हरियाणा में घोड़ी पर चढ़ा निकाला बेटी का बनवारा, समाज में पेश की अनोखी मिसाल

Haryana: हरियाणा हरियाणा के नारनौल में बिन बाप की बेटी का उसकी शादी से पूर्व मां व बहनों ने बनवारा निकाला। जानकारी के मुताबिक, समाज में बेटियों को समान अधिकार और सम्मान देने की मिसाल पेश करते हुए गांव हमीदपुर में एक अनोखा आयोजन हुआ। यहां संगीता नामक युवती का घोड़ी पर बैठाकर DJ के साथ बनवारा निकाला गया। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, आमतौर पर यह परंपरा बेटों के लिए निभाई जाती है, लेकिन संगीता के परिवार ने इसे तोड़ते हुए अपनी बेटी की शादी को यादगार बना दिया। संगीता की शादी आज है। लड़की की मां सरोज देवी, बहन रुक्मणि, और भाई योगेंद्र ने मिलकर इस आयोजन को विशेष बनाया।

पिता की मौत Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, पिता का साया संगीता के सिर पर नहीं है। वे वर्ष 1998 में सड़क हादसे में गुजर गए थे। इसके बावजूद परिवार ने बेटी की शादी को पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाने का फैसला किया। जिसकी गांव व आसपास के अन्य गांवों में सराहना हो रही है।

Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट  Read More Haryana IPS Promotion: हरियाणा में इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के मुताबिक, संगीता बीए और JBT शिक्षित हैं। उसकी शादी के लिए राजस्थान के झुंझुनूं जिला के सांतोर गांव से वर पक्ष बारात लेकर आएगा। बताया गया कि दूल्हा जयपुर के एक निजी अस्पताल में कार्यरत है।

Haryana: हरियाणा के इस जिले से खाटू श्याम के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल  Read More Haryana: हरियाणा के इस जिले से खाटू श्याम के लिए शुरू हुई बस सेवा, जानें टाइम टेबल

उमड़ी भीड़ Haryana News

School Holiday: हरियाणा में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से रहेगी छुट्टी  Read More School Holiday: हरियाणा में कल स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस वजह से रहेगी छुट्टी

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में जब बेटी को घोड़ी पर बैठाकर DJ की धुनों के साथ बनवारा निकाला गया तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने कनोजिया परिवार की इस पहल की जमकर सराहना की। गांव के राकेश कुमार पंच, रेलवे कर्मचारी धर्मेंद्र और सरपंच राकेश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोगों ने कहा कि यह आयोजन समाज में लैंगिक समानता की दिशा में प्रेरणादायक कदम है।

फर्क नहीं

जानकारी के मुताबिक, लोगों का कहना है कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। फिर चाहे शिक्षा हो, रोजगार हो या सम्मान। ऐसे आयोजनों से समाज में यह संदेश जाएगा कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं है। Haryana News

बनवारा

मिली जानकारी के अनुसार, गांव में यह पहली बार हुआ जब किसी लड़की का बनवारा घोड़ी पर निकाला गया। उत्साह और खुशी का माहौल देखकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। Haryana News

कहा जा रहा है कि हमीदपुर गांव की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए उदाहरण बनेगी, जिससे समाज में समानता की सोच और मजबूत होगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel