300 मीटर लंबा तिरंगा लेकर दौड़े पुलिसकर्मी रन फॉर यूनिटी का आयोजन, राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया
On
सीतापुर जनपद में देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बुधवार को जिलेभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया इस अवसर पर सीतापुर पुलिस ने शहर में एकता दौड़ का आयोजन किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल स्वयं महिला और पुरुष आरक्षियों के साथ दौड़े दौड़ की शुरुआत बहुगुणा चौराहे से हुई और लगभग 1.9 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद तरणताल परिसर में इसका समापन किया गया कार्यक्रम के दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल ने सभी पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकजुट भारत का सपना देखा था,
उसी भावना को हमें अपने कार्यों से साकार करना है दौड़ के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुलिस कर्मियों पर फूल बरसाकर उनका उत्साह बढ़ाया इस मौके पर एएसपी आलोक सिंह, सीओ सिटी विनायक भोसले, सीओ सदर नेहा त्रिपाठी सहित सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद रहे उधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा रजनी तिवारी सहित कई कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एकजुट कर अखंड भारत की नींव रखी थी
आज देश के युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकसित भारत का जो सपना साकार हो रहा है उसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम है ऐसे आयोजनों से देश में एकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना मजबूत होती है!!
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List