Haryana: हरियाणा में ग्राम पंचायतों को बड़ा झटका, सरकार ने लिया ये फैसला

Haryana: हरियाणा में ग्राम पंचायतों को बड़ा झटका, सरकार ने लिया ये फैसला

Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा सरकार ने पंचायतों को फिर बड़ा झटका दे दिया है। इनके अधिकारों पर निदेशालय का पहरा बैठा दिया है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायतों को पहले एस्टीमेट भेजना होगा। जांच के बाद काम को निदेशालय से मंजूरी मिलेगी।

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक ग्राम पंचायत से लेकर एक्सईएन स्तर के अधिकारी तक ही प्रक्रिया चलती थी। मगर, अब हरियाणा सरकार की ओर से इसके लिए हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड (HRDF) जारी करने को लेकर नियमों में बदलाव कर दिया है। इस बदलाव के बाद ग्राम पंचायतों को पैसा तभी मिलेगा, जब वहां से कार्य के 3 स्तर की जियो टैगिंग तस्वीर मुख्यालय भेजी जाएगी। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, सरकार की ओर से इस संबंध में 21 अक्टूबर को लेटर जारी किया गया। हालांकि लेटर अब सामने आने के बाद सरपंचों का विरोध भी सामने आने लगा है। प्रदेश सरपंच एसोसिएशन ने राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से मुलाकात की है। Haryana News

इन बदलावों के बारे में जानिए...

Haryana: हरियाणा के किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए राहत भरी योजना, दुर्घटना पर मिलेगी 5 लाख रुपये तक की सहायता Read More Haryana: हरियाणा के किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए राहत भरी योजना, दुर्घटना पर मिलेगी 5 लाख रुपये तक की सहायता

whatsappimage2025-10-30at65427pm-ezgifcom-resize_1761837889

Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम  Read More Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम

3 स्टेप फॉलो करने होंगे

Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा Read More Haryana: हरियाणा के विधायक आज देखेंगे लोकसभा की कार्यवाही, स्पीकर हरविन्द्र कल्याण के नेतृत्व में दल दिल्ली पहुंचा

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों का पैसा रिलीज होने के लिए पहला स्टेप में काम शुरू होने पर मुख्यालय फोटो भेजी जाएगी। दूसरे स्टेप में काम 50 प्रतिशत पूरा होने पर तस्वीर लेनी होगी। तीसरा स्टेप में काम पूरा होने पर फोटो मुख्यालय भेजनी होगी। इसके बाद काम करने वाली एजेंसी के बिलों का सत्यापन भी मुख्यालय से किया जाएगा। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इस प्रक्रिया के बाद पैसा जारी किया जाएगा। यानी अब एचआरडीएफ का पैसा डिमांड करते ही ग्राम पंचायतों को नहीं मिलेगा। काम होगा, तभी पैसा मिलेगा। Haryana News

लेनी होगी मंजूरी

मिली जानकारी के अनुसार, पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों के लिए एस्टीमेट मंजूर कराने की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। इसके अनुसार 21 लाख रुपए तक सभी एस्टीमेट की जांच ग्राम पंचायतों को चीफ इंजीनियर-2 हेड क्वार्टर को भेजने होंगे, ताकि वे इसके बारे में सीनियर अधिकारियों को बता सकें। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी प्रकार XEN की ओर से भी सभी एस्टीमेट चीफ इंजीनियर-1 हेड क्वार्टर यशवीर पवार को भेजने होंगे। ग्राम पंचायतों की ओर से विकास कार्य के बिल HRDF के अकाउंट ऑफिसर को भेजने होंगे। इसके बाद सीनियर अधिकारियों के जरिए यह बिल HRDF के MD के पास जाएंगे। तभी ऑनलाइन भुगतान होगा। बिलों का सत्यापन किया जाएगा। Haryana News

हो चुका विरोध

मिली जानकारी के अनुसार, 2023 में जब मनोहर लाल खट्टर की हरियाणा में सरकार थी, तब ई-टेंडरिंग को लेकर सरपंचों ने बड़ा आंदोलन किया था। ये आंदोलन दो हफ्ते से ज्यादा चला था। सरपंचों की ओर से सड़कों पर उतरकर इसका विरोध किया गया था। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, हालांकि बाद में सरकार ने सरपंचों के अधिकार में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें 21 लाख रुपए तक के काम बिना टेंडर कराने की अनुमति दी थी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel