ऑनलाइन उपस्थिति में लापरवाही पर 127 पंचायत सहायकों को नोटिस

ऑनलाइन उपस्थिति में लापरवाही पर 127 पंचायत सहायकों को नोटिस

बलरामपुर। गांवों में कार्यरत पंचायत सहायकों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने सख्त रुख अपनाया है। पोर्टल पर की गई समीक्षा में 127 पंचायत सहायकों ने अक्तूबर में अब तक अपनी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की है। इस लापरवाही पर डीपीआरओ ने सभी पंचायत सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सात दिन में संतोषजनक जवाब न देने पर डीपीआरओ ने कार्रवाई की चेतावनी दी है।
 
डीपीआरओ श्रेया उपाध्याय ने बताया कि बलरामपुर, गैसड़ी, गैड़ास बुजुर्ग, हरैया सतघरवा, पचपेड़वा, रेहरा बाजार, तुलसीपुर, श्रीदत्तगंज और उतरौला विकासखंडों के पंचायत सहायक ऑनलाइन हाजिरी में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। इन ब्लॉकों में 127 पंचायत सहायकों ने पूरे माह में एक भी दिन की उपस्थिति दर्ज नहीं की। बताया कि स्मार्ट अटेंडेंस मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन ग्राम पंचायत सचिवालय पर समय से आना और उपस्थिति दर्ज करना सभी पंचायत सहायकों के लिए अनिवार्य है।
 
उन्होंने निर्देश दिया कि जिन पंचायत सहायकों की उपस्थिति अभी तक दर्ज नहीं हुई है, वे अपने ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी (पं.) के माध्यम से साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण तत्काल कार्यालय में प्रस्तुत करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय के भीतर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो संबंधित पंचायत सहायकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel