Gold Silver Price Today 16 October 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 23K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 16 October 2025 : कुछ एक दिनों को छोड़ दिया जाए तो देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतीर जारी है। दोनों ने नए-नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं। सोना ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है।
Read More Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत, सरकार ने किया ये ऐलान इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर ₹1,26,714 प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं चांदी की कीमत घटकर ₹1,74,000 प्रति किलोग्राम पहुंच गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। जबकि चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गईं। आगे IBJA के मुताबिक जानिए 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।
Read More New Highway: यूपी-मध्य प्रदेश की दूरी होगी कम, बनेगा 200 किमी लंबा फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवेआज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)
| शुद्धता | सुबह के रेट | दोपहर के रेट | शाम के रेट |
| सोना 24 कैरेट | 126714 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 23 कैरेट | 126207 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 22 कैरेट | 116070 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 18 कैरेट | 95036 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 14 कैरेट | 74128 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| चांदी 999 | 174000 रुपये प्रति किलोग्राम |
पिछले दिन क्या रहे सोना के भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाले सोने की कीमतें 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। मंगलवार को 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता यानी 23 कैरेट वाला सोना 1,000 रुपये बढ़कर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
पिछले दिन क्या रहे चांदी के भाव
हालांकि, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) रह गईं। मंगलवार को यह चांदी की कीमत 6,000 रुपये बढ़कर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी।
दुनिया के बाजार में सोना-चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में, हाजिर सोना 4,218.32 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी 2.81 प्रतिशत बढ़कर 52.84 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। मंगलवार को यह 53.62 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गई थी।
सोना का वायदा भाव
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का भाव बुधवार को 1,27,500 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंधों के सोने का भाव 1,244, रुपये या 0.98 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,27,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंधों की कीमत 943 रुपये यानी 0.73 प्रतिशत चढ़कर 1,28,435 प्रति 10 ग्राम के अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गई।
चांदी का वायदा भाव
इस बीच चांदी में भी तेजी देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 1,256 रुपये या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,60,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को चांदी 1,62,700 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। इसी तरह, मार्च 2026 में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंधों की कीमत 940 रुपये या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,60,522 रुपये प्रति किलोग्राम रही। पिछले बाजार सत्र में यह 1,63,549 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
वैश्विक स्तर पर सोना चांदी का वायदा भाव
वैश्विक स्तर पर भी सोना व चांदी की कीमतें नए उच्च स्तर पर पहुंची। दिसंबर में आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने का वायदा भाव करीब दो प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 4,211 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दूसरी ओर चांदी की कीमत 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 51.27 डॉलर प्रति औंस रही। मंगलवार को यह 52.49 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
चालू त्योहारी मौसम के बीच खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के कारण यह मजबूती को देखने को मिली। न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि बुधवार को सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जिसकी वजह वैश्विक कीमतों में आई भारी तेजी तथा घरेलू भौतिक एवं निवेश मांग का बढ़ना था। उन्होंने कहा कि हालांकि, रुपये में तेजी ने घरेलू बाजार में बढ़त को सीमित करते हुए एक अहम बाधा का काम किया, लेकिन कुल मिलाकर तेज़ी का रुख़ मज़बूत बना हुआ है, और व्यापारियों को त्योहारी सत्र की लिवाली के चरम के बीच इसके जारी रहने की उम्मीद है।
रिटेल ब्रोकिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और पीएल कैपिटल के निदेशक संदीप रायचुरा ने कहा कि सोना अब हमारे दूसरे लक्ष्य 4,200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है, जो अनुमान से कहीं अधिक तेज है। चीन की निरंतर खरीदारी ने सोने और इसके लॉन्ग टर्म आधार पर तेज रहने के भरोसे को फिर से जगा दिया है। उन्होंने कहा कि ईटीएफ और अन्य उभरते बाजारों में रिजर्व बैंक की खरीदारी लगातार जारी है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार तनाव के कारण अनिश्चितता बढ़ने तथा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीद से सोने और चांदी दोनों के लिए सुरक्षित निवेश जारी रहा।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि भू-राजनीतिक और व्यापारिक चिंताओं के कारण वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के बाद व्यापारी सुरक्षित निवेश वाली एसेट्स की ओर आकर्षित हुए हैं।

.jpg)
Comment List