Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज का सफर होगा आसान, ये नया एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार
अधिकारियों के मुताबिक, 23.60 किमी लंबे इस खंड का निर्माण कार्य 12 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। यहां सड़क निर्माण, लाइटिंग और पानी निकासी के लिए पाइपलाइन का काम पूरा किया जा चुका है। बरसात की वजह से कुछ स्थानों पर फिनिशिंग का कार्य रुका था, जिसे अगले एक महीने में समाप्त कर लिया जाएगा।
मंगरौला में हसनपुर-रहरा मार्ग पर ओवरब्रिज और टी-प्वाइंट पूरी तरह से बन चुके हैं। टी-प्वाइंट के दोनों ओर चार टोल बूथ भी बनाए जा चुके हैं। पाइंदापुर में गंगा नदी पर पुल निर्माण भी पूरा कर लिया गया है।
नवंबर में एक्सप्रेसवे के शुरू होने की संभावना
सूत्रों की मानें तो 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को नवंबर 2025 में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके चालू होने से न केवल मेरठ और प्रयागराज के बीच यात्रा आसान होगी, बल्कि इससे जुड़े कई सामाजिक और व्यावसायिक लाभ भी सामने आएंगे।

Comment List