Haryana: हरियाणा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, आरोपी को पैर में लगी गोली
Haryana News: हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। करनाल एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में गोहाना क्षेत्र में मौजूद है।
घायल बदमाश की पहचान गोहाना के गांव गुढ़ा निवासी 27 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई है। उसे तुरंत पकड़कर इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ लूट, हत्या और हत्या के प्रयास सहित 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
वह बहालगढ़ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित वीर ढाबा पर गैंगस्टर दीपक उर्फ भांजा की हत्या के मामले में भी वांछित था। आरोपी पर इनाम भी घोषित किया गया था।
Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवेफिलहाल पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह किस नई वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं।

Comment List