Haryana: हरियाणा में फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

डीएफएससी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर गड़बड़ी का खुलासा किया।

Haryana: हरियाणा में फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार

Haryana News: हरियाणा में करनाल जिले के कुंजपुरा अनाज केंद्र में 68 लाख रुपये के गेहूं गबन मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अशोक शर्मा को पुलिस ने शाहबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 6 सितंबर को केस दर्ज हुआ था और वह तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जांच में सामने आया कि अप्रैल और मई 2025 में खरीदे गए गेहूं के बैगों में जानबूझकर वजन में गड़बड़ी की गई थी। जहां 50 किलो वजन होना चाहिए था, वहां बैगों में केवल 20-25 किलो गेहूं भरा गया। शेष गेहूं बाजार में बेच दिया गया और स्टॉक में पूरा दिखाया गया।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि 10 जून 2025 तक लगभग 2,427 क्विंटल गेहूं, जिसकी बाजार कीमत लगभग 68 लाख 61 हजार रुपये थी, अवैध रूप से बेच दिया गया। मामला तब सामने आया जब बैगों के वजन में गड़बड़ी की शिकायतें विभाग तक पहुंचीं।

Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन Read More Fasal Bima Yojana: हरियाणा में रबी फसलों का बीमा शुरू, 31 दिसंबर तक करा सकेंगे आवेदन

डीएफएससी अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मौके पर पहुंचकर गड़बड़ी का खुलासा किया। जांच में पाया गया कि कई बैगों का वजन 10 से 15 किलो तक कम था और कुल करीब 4,902 बैग स्टॉक से गायब थे।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

मुख्यालय से गठित जांच कमेटी ने 12 अगस्त से जांच शुरू कर 5 सितंबर को रिपोर्ट सौंपी। रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि खुले में रखे कई बैग आधे भरे और फटे हुए थे, जिनसे गेहूं निकालकर अवैध रूप से बेचा गया।

Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असर Read More Haryana Weather: हरियाणा में हवाओं के रुख से ठंड में उतार–चढ़ाव, कई जिलों में शीतलहर का असर

चोरी को छुपाने के लिए बैगों के गेहूं पर पानी का छिड़काव किया जाता था ताकि वजन कम होने का शक न हो। यह भी जांच में सामने आया कि यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया गया।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel