कोन में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोकेंगे भ्रूण हत्या और बाल विवाह : आनन्द पटेल दयालु

कोन में राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना के तत्वाधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से समाज सशक्त होगा- छात्र नेता विजय शंकर यादव

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 विकास खण्ड कोन अंतर्गत राष्ट्रीय नवनिर्माण सेना ट्रस्ट की ओर से सोमवार को कोन में महिलाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु ने की।

IMG-20250908-WA0025

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

श्री दयालु ने कहा कि संस्था द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क सिलाई सेंटर के माध्यम से अब तक 4300 महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक आत्मनिर्भरता से ही भ्रूण हत्या और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों पर रोक लगाई जा सकती है। जब महिलाएं खुद पैसे कमाएंगी तो उन पर किसी का दबाव नहीं रहेगा और वे सम्मान व स्वाभिमान से जीवन जी सकेंगी।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

उन्होंने आगे कहा कि किसी को एक रोटी देने से उसका एक दिन का पेट भरता है, लेकिन उसे हुनर देने से जीवनभर का पेट भर सकता है। यही विचारधारा लेकर संस्था लगातार समाज में जागरूकता फैला रही है।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

मुख्य अतिथि छात्र नेता विजय शंकर यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से समाज सशक्त होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जनाब महताब आलम ने कहा कि संस्था जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी जरूरतमंद को चाय की दुकान जैसी छोटी शुरुआत करनी हो और पूंजी न हो, तो वह संगठन से संपर्क कर सकता है। संगठन का संपर्क नंबर भी इस अवसर पर साझा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संतोष कनौजिया ने किया। इस दौरान जनाब शरीफ खान (प्रदेश सचिव),अजय पटेल (जिला महासचिव) समेत अनेक पदाधिकारी, महिलाएं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।यह शिविर महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में संस्था की महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel