Train Canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने ये ट्रेनें की रद्द
Train Canceled: पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति ने रेलवे सेवाओं पर भी बड़ा असर डाला है। सुरक्षा कारणों के चलते रेलवे ने इन राज्यों की ओर जाने वाली लगभग 68 ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन रद्द ट्रेनों में जम्मू मेल, वंदे भारत एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।
हालांकि राहत की बात यह है कि रेलवे ने कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से बहाल भी किया है। कुल 34 ट्रेनें अब दोबारा पटरी पर लौट चुकी हैं, जो निर्धारित नियमों के अनुसार अपने तय मार्गों पर चलेंगी। इसके बावजूद सामान्य स्थिति बहाल होने में अभी समय लग सकता है।
बुधवार को अंबाला और पटियाला से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों पर भी बाढ़ का असर साफ देखने को मिला। जनशताब्दी ट्रेन अपने तय समय से आधे घंटे देर से पहुंची, जबकि बठिंडा एक्सप्रेस पूरे तीन घंटे लेट हुई। ऐसे में स्टेशन पर इंतजार कर रहे यात्रियों की चिंता और बढ़ गई है।
रेलवे के डीआरएम कार्यालय के पीआरओ अजय माइकल के अनुसार, "भारी वर्षा और बाढ़ के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। कुछ ट्रेनों का संचालन जारी है, लेकिन जो रद्द की गई हैं, उनके फिर से शुरू होने के बारे में फिलहाल कुछ निश्चित नहीं कहा जा सकता। हालात सामान्य होने पर ही आगे की रणनीति बनाई जाएगी।"

Comment List