गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सीआरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा का भव्य स्वागत
गोरखपुर का लाल प्रदीप कुमार सेवानिवृत्त, उग्रवाद प्रभावित राज्यों में डटी रही ड्यूटी”
ब्यूरो/एसएम त्रिपाठी- रिपोर्ट अरुण कुमार मिश्र
भाईचारा सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति के संस्थापक राजीव कुमार के नेतृत्व में स्वागत करने पहुंचे साथियों ने इंस्पेक्टर शर्मा का हृदय से अभिनंदन किया। स्टेशन परिसर में जिस तरह लोगों ने मिलकर उनका स्वागत किया, वह न केवल समिति की एकता का प्रतीक था बल्कि गोरखपुर की गौरवशाली परंपरा को भी प्रदर्शित करता है।
देशहित में यादगार योगदान
सीआरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा ने अपने लंबे सेवा काल में देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहे, जहां जीवन हमेशा खतरे से घिरा रहता है। कठिन परिस्थितियों में रहते हुए भी उन्होंने कर्तव्य को सर्वोपरि माना और देश की रक्षा में खुद को समर्पित रखा। इस अवसर पर उन्होंने भावुक होते हुए अपने साथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि – “देश सेवा का अवसर हर किसी को नहीं मिलता। यह मेरे जीवन का सौभाग्य है कि मैंने कठिन परिस्थितियों में रहते हुए भी मातृभूमि की सेवा की। आप सभी का स्नेह और सम्मान मेरे लिए ऊर्जा का स्रोत है।”
स्वागत में शामिल रहे गणमान्य लोग
इस स्वागत समारोह में समिति और समाज के कई वरिष्ठ एवं सम्मानित लोग उपस्थित रहे। इनमें से प्रमुख रहे ,सूबेदार मेजर (सेवानिवृत) एवं अंतरराष्ट्रीय पहलवान कपिल देव यादव (डोमेनगढ़ निवासी),इंस्पेक्टर राजकरण ,पुरुषोत्तम संतोष , जितेंद्र लाला (उपाध्यक्ष), विजय भैया, सचिव सुरेंद्र जी ,मोहम्मद रोजन अली, सुधीर जी, विनय जी, राजीव भाई (प्रबंधक)श् चंदन भैया (अंधियारी बाग), श्आनंद भाई, यादवेंद्र भाई (डोमिनगढ़), राजेश भाई, विजय भाई इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ के वर्तमान और सेवानिवृत्त कई अधिकारी एवं जवान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने मिलकर इस स्वागत को और भी भव्य बना दिया।
संस्था की सक्रिय भूमिका
इस अवसर पर यह भी उल्लेखनीय रहा कि छत्तीसगढ़ में तैनात संस्था के सक्रिय सदस्य श्री प्रेम सागर जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। समिति के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि यह भाईचारे और सम्मान की मिसाल है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
भावनाओं से भरा हुआ समारोह
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की आंखें उस समय भावुक हो गईं जब इंस्पेक्टर शर्मा ने नक्सल क्षेत्र के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी उनके साथियों का सहयोग उन्हें मजबूती देता रहा। वहीं, स्वागत करने वाले लोगों ने उन्हें “वीरता और समर्पण की प्रतिमूर्ति” बताते हुए गर्व व्यक्त किया।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन का यह भव्य आयोजन सिर्फ एक स्वागत समारोह नहीं था, बल्कि यह देशभक्ति, भाईचारे और सामाजिक एकजुटता का अद्भुत उदाहरण भी था। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार शर्मा जैसे जांबाजों का सम्मान कर समाज ने यह संदेश दिया कि जो लोग देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, उनका सम्मान हम सबका कर्तव्य है।
इस प्रकार भाईचारा सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण समिति गोरखपुर ने इंस्पेक्टर शर्मा का स्वागत कर एक बार फिर साबित किया कि गोरखपुर की मिट्टी केवल वीरों

Comment List