सेवा ही समर्पण के भाव से टीम बबलू निशा सिंह ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचाया

टीम बबलू निशा सिंह की लोगों ने किया भूरि भूरि प्रसंशा

सेवा ही समर्पण के भाव से टीम बबलू निशा सिंह ने गर्भवती महिला को अस्पताल पहुँचाया

रेनुकूट के शिवापार्क शोभा होटल के पास का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

रेणुकूट/सोनभद्र –

सेवा ही समर्पण के भाव से काम करने वाली टीम बबलू निशा सिंह के सदस्यों ने 31 अगस्त की रात, रेणुकूट के शिवापार्क शोभा होटल के पास एक गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुँचाकर मानवता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया। महिला की हालत गंभीर थी और उसे तत्काल चिकित्सा सहायता की जरूरत थी। यह घटना तब सामने आई जब रात 8 बजे कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं को एक फोन कॉल आया।

IMG_20250901_232707

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

उन्हें बताया गया कि पाटी गाँव से लकड़ी बेचने आई एक गरीब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है और उसकी हालत गंभीर है। सूचना मिलते ही, बिना समय गंवाए कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे। उन्होंने देखा कि महिला दर्द से तड़प रही थी। महिला और उसके पति ने कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि उन्हें वापस उनके गाँव छोड़ दिया जाए। उनकी स्थिति को देखते हुए, कार्यकर्ताओं ने एक छोटी गाड़ी का इंतजाम किया।

कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली, Read More कानपुर में बुजुर्ग ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली,

हालांकि जब महिला की प्रसव पीड़ा और तेज हो गई, तो सभी ने मिलकर यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया कि उन्हें गाँव ले जाने के बजाय तुरंत अस्पताल पहुँचाया जाए। इसके बाद, तुरंत एक सरकारी एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस के आते ही, महिला को म्योरपुर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। सभी ने ईश्वर से महिला और उसके नवजात शिशु की सलामती की प्रार्थना की। इस नेक कार्य में शामिल डब्लू सिंह ने कहा, यह जनहित में किया गया एक छोटा सा सेवाभाव है।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर की कृपा से सब कुछ अच्छा हो। उन्होंने इस घटना को अधिक से अधिक लोगों तक साझा करने की अपील भी की, ताकि समाज में सेवाभाव की भावना को बढ़ावा मिल सके। यह घटना दर्शाती है कि समाज में निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाले लोग आज भी मौजूद हैं, जो ज़रूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel