School Holiday: तीन दिनों तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, सरकार ने आदेश किए जारी
मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।
School Holiday: पंजाब में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के आठ जिलों में हालात रविवार को भी बेहद गंभीर बने रहे। 1300 से अधिक गांवों में अब भी पानी भरा हुआ है और हजारों लोग घरों की छतों या ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं। कई गांवों में लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं। राज्य में करीब दो लाख एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
पहली बार मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
अमृतसर के अजनाला क्षेत्र में सेना के 25 ट्रक बोट लेकर पहुंचे हैं। एक निजी कंपनी द्वारा दिए गए अटोर वाहनों की मदद से सेना लोगों को बाहर निकाल रही है। आर्मी, एयरफोर्स, BSF, NDRF और SDRF की टीमें दिन-रात राहत कार्य में जुटी हैं।
सेना ने एयरलिफ्ट कर 11 लोगों को बचाया
रावी नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण मकौड़ा पत्तन के सात गांव देश से कट चुके हैं। रविवार को यहां से सेना ने 11 लोगों को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ये लोग एक सप्ताह से पानी में फंसे हुए थे।
फिरोजपुर और फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एक फीट तक पानी और बढ़ गया है। जालंधर कैंट क्षेत्र में चिट्टी बेईं नदी का जलस्तर बढ़ने से चार गांवों में पानी घुसने की सूचना है।

Comment List