गोरखपुर में चोरों का आतंक: युवक की मोटरसाइकिल घर के बरामदे से चोरी
ख़जनी पुलिस के सक्रियता के बाद चोरों खौफ नही !
ख़जनी संवादाता /रामआशीष तिवारी
जानकारी के अनुसार ग्राम क्यो-सरिया तिवारी निवासी शुभम राम त्रिपाठी पुत्र उमाकांत राम त्रिपाठी ने अपनी हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या UP SZEJ 7135, चेसिस नंबर MBLHAW110NHC13181) अपने घर के बरामदे में लॉक कर खड़ी की थी। दिनांक 30 अगस्त से 31 अगस्त 2025 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर उसे चोरी कर लिया। सुबह जब पीड़ित ने देखा तो बाइक बरामदे से गायब थी।
पीड़ित ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई मोटरसाइकिल अचानक चोरी हो जाने से परिवार बेहद परेशान है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
यह घटना स्पष्ट करती है कि गांव-क्षेत्र में चोरी की वारदातें पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं।

Comment List