गोरखपुर में चोरों का आतंक: युवक की मोटरसाइकिल घर के बरामदे से चोरी

ख़जनी पुलिस के सक्रियता के बाद चोरों  खौफ नही !

गोरखपुर में चोरों का आतंक: युवक की मोटरसाइकिल घर के बरामदे से चोरी

ख़जनी संवादाता /रामआशीष तिवारी

गोरखपुर। जिले के खजनी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक युवक की मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। खास बात यह है कि चोरी की यह वारदात घर के बरामदे से हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

जानकारी के अनुसार ग्राम क्यो-सरिया तिवारी निवासी शुभम राम त्रिपाठी पुत्र उमाकांत राम त्रिपाठी ने अपनी हीरो स्प्लेंडर+ मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन संख्या UP SZEJ 7135, चेसिस नंबर MBLHAW110NHC13181) अपने घर के बरामदे में लॉक कर खड़ी की थी। दिनांक 30 अगस्त से 31 अगस्त 2025 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल का ताला तोड़कर उसे चोरी कर लिया। सुबह जब पीड़ित ने देखा तो बाइक बरामदे से गायब थी।

पीड़ित ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की, लेकिन वाहन का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का कहना है कि उनकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई मोटरसाइकिल अचानक चोरी हो जाने से परिवार बेहद परेशान है।

ब्रजेश पाठक का बड़ा  राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय Read More ब्रजेश पाठक का बड़ा राजनीतिक हमला: बलिया में बोले—UP में अखिलेश की राजनीति फेल, बंगाल में TMC का सफाया तय

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। इससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने और रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।

ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन  Read More ऐप्जा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्रा किया राम लीला मेले का उद्घाटन 

वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

यह घटना स्पष्ट करती है कि गांव-क्षेत्र में चोरी की वारदातें पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel