विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत महादेवरी चल रहा फर्जी मास्टर रोल

प्रधान की काली करतूत पूरे समाज के सामने खुलकर आ जाएगी अरे ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान को सी.डी.ओ बस्ती के निर्देश को भी ताक पर रख कर कार्य करने का जुनून चढ़ा हुआ है

विकासखंड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत महादेवरी चल रहा फर्जी मास्टर रोल

बस्ती -शीतला शुक्ल 

महादेवरी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान राधेश्याम  पंचायत चुनाव नजदीक देखकर बिना मनरेगा मजदूर लगाए दो कार्य पर 59 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर प्रतिदिन लगभग 14000 रुपए के सरकारी धन का बंदर बांट करने पर भरपूर प्रयास करते हुए ग्राम पंचायत की जनता की आंखों में धूल झोककर मालामाल होने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं हम आपको बताते चलेंगे  की प्रथम कार्य बजरंगी के चक से राम शंकर के चक तक मिट्टी कार्य के नाम पर 30 फर्जी मजदूर की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है l

वहीं दूसरे कार्य इंद्रजी के खेत से छोटू के चक तक मिट्टी कार्य के नाम पर 29 फर्जी मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी लगाकर  सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को चकमा देकर अब धीरे-धीरे अगले पंचायत चुनाव के लिए बिना काम कराये फर्जी तरीके से भुगतान लेने के लिए ट्रैक्टर से चकरोड जोतवाकर नाम मात्र के गिने-चुने मजदूरों से चकमार्ग के मिट्टी पटाई स्थल से खरपतवार साफ करने के लिए लगाएंगे इस प्रकार से यदि ऑनलाइन हाजिरी का अवलोकन किया जाए l

तो प्रधान की काली करतूत पूरे समाज के सामने खुलकर आ जाएगी अरे ऐसे भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान को सी.डी.ओ बस्ती के निर्देश को भी ताक पर रख कर कार्य करने का जुनून चढ़ा हुआ है वास्तव में  इस ग्राम पंचायत में और भी ऐसे कई कार्य गुणवत्ता बिहीन तरीके से कराकर गलत तरीके से भुगतान प्राप्त किया गया है ऐसी सूचना सूत्रों के मुताबिक प्राप्त हुई वास्तव में ग्राम प्रधान राधेश्याम किस हिसाब पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार कर रहे हैं l

गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन Read More गुणवत्ता समन्वयक ने बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

क्या इन्हें किसी अधिकारी द्वारा ट्रैक्टर सेजोतवाकर भुगतान लेने के लिए निर्देश दिया गया है क्या सुझाव दिया गया है या नही ग्राम प्रधान द्वारा प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर कितना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है कब होगी इन पर कार्यवाही इस समय का और विकासखंड कप्तानगंज के अधिकारियों के तत्परता की प्रतीक्षा है l

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel