ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक संस्था द्वारा साई हॉस्पिटल रॉबर्ट्सगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन
मानवता की सच्ची सेवा है रक्तदान:भूपेश चौबे
शिविर में 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
रक्तदान मानवता की सच्ची सेवा है क्योंकि इसे मनुष्य एक ईश्वरीय उपहार के रूप में जन्म से लेकर आता है। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक तथा मंचासिन अतिथियों नें दादी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

रक्त जीवन के संकटकाल में आवश्यक आवश्यकता है जिसका कोई भी विकल्प आज के वैज्ञानिक युग में भी नहीं है। रक्तदान के प्रति सकारात्मक अवधारणा अपनाने की आवश्यकता है। लोगों को रक्तदान करके संकटग्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए आगे आना चाहिए। उक्त बातें सदर विधायक भूपेश चौबे ने ब्रह्माकुमारीज आध्यात्मिक संस्था द्वारा रविवार को साईं हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा ।

Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र सोनभद्र की मुख्य प्रशासिका बी•के• सुमन दीदी ने रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह रक्तदान शिविर ब्रह्माकुमारी संस्था की दिवंगत मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणी जी के 18 वे पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे भारत और नेपाल में आयोजित किया जा रहा है। रक्तदान करके मानव जीवन की रक्षा करना जन्म-जन्मांतर के लिए श्रेष्ठ भाग्य बनाने का शुभ अवसर है। जब आप किसी संकटग्रस्त व्यक्ति को अपना रक्त देकर रक्षा करते हैं तो परमात्मा आपके जीवन की संकट के समय स्वयं रक्षा करते हैं।
साईं हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ•वी•सिंह तथा प्रबंध निदेशिका डॉ•अनुपमा सिंह ने सदर विधायक का स्वागत करते हुए अपनी गौरवमयी उपस्थित से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुल 20 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बी•के•प्रतिभा बहन, बी•के•सीता, बी•के•सरोज, बी•के• कविता, डॉ संजय सिंह,अवधेश धर दुबे, राजीव शुक्ला, हरीन्द्र, भाई, गोपाल भाई,राजेश कुमार यादव, विनय जायसवाल, सुशील जायसवाल, राजन सोनी, आदि ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन रागिनी श्रीवास्तव नें किया। उपस्थित लोगों ने किया रक्तदान करने की अपील।

Comment List