अनपरा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 8 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शांति भंग करने का आरोप

अनपरा पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 8 लोगों को किया गिरफ्तार

अनपरा थाना क्षेत्र का मामला

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

 जनपद सोनभद्र में अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अनपरा पुलिस ने रविवार, 17 अगस्त 2025 को आठ लोगों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर शराब पीकर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर सार्वजनिक शांति भंग करने का आरोप है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशों और अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल मार्गदर्शन में की गई।गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण-गिरफ्तार किए गए लोगों में विभिन्न इलाकों के निवासी शामिल हैं, जिनकी पहचान इस प्रकार है - नौशाद अली (35) - पुत्र कुद्दस, ग्राम सिदहवा, थाना अनपरा, कमलेश भारती (22) पुत्र भगवान दास, ग्राम बेलवादह, थाना पिपरी

कन्हैया गुप्ता (57) - पुत्र स्वर्गीय रामचंद्र गुप्ता, निवासी चौबे गली, ऑडी मोड, थाना अनपरा,राजू प्रसाद गुप्ता (40) - पुत्र कन्हैया गुप्ता, निवासी चौबे गली, ऑडी मोड, थाना अनपरा, सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी (46) - पुत्र कुंडल प्रसाद, निवासी चौबे गली मोड, थाना अनपरा, मोहित कुमार चंद्रवंशी (21) - पुत्र सत्येंद्र कुमार, निवासी चौबे गली, ऑडी मोड, थाना अनपरा, राजेश कुमार पणीखा उर्फ काजू (27) पुत्र सुभाष, निवासी अटल नगर, कुड़िया बस्ती, थाना अनपरा, संतोष कुमार पानिका (28) पुत्र स्वर्गीय राजमन पनीका, निवासी अटल नगर, कुड़िया, थाना अनपरा पुलिस टीम जिसने की कार्रवाई।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित अधिकारी और कर्मी शामिल थे।प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा उप-निरीक्षक सोमदत्त द्विवेदी ,उप-निरीक्षक रमाकांत पाल, हेड कॉन्स्टेबल रामाश्रय यादव ,हेड कॉन्स्टेबल विजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रामू राजभर,हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार राम पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की है। यह घटना दर्शाती है कि पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel