सोनभद्र में पत्रकारों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
ओबरा में पत्रकारों ने न केवल स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया बल्कि देश और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया।
पत्रकारों ने देश हित में कार्य करने का लिया शपथ
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
15 अगस्त 2025 - शुक्रवार को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओबरा स्थित जिला पत्रकार कार्यालय में पत्रकारों ने पूरे उत्साह और देशभक्ति के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया। यह कार्यक्रम ओबरा के शारदा मंदिर से आगे चोपन रोड पर स्थित कमल पेट्रोल पंप के सामने आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राम प्यारे सिंह, संतोष सिंह और अजीत सिंह के साथ भारतीय संविधान श्रमिक संगठन के उपाध्यक्ष रणजीत तिवारी ने ध्वजारोहण किया।

ध्वजारोहण के बाद सभी पत्रकारों और उपस्थित लोगों ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने की शपथ ली।पत्रकारों ने यह संकल्प लिया कि वे देशहित में काम करेंगे और पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखेंगे। उन्होंने समाज के प्रति अपनी जवाबदेही दोहराते हुए कहा कि वे निष्पक्ष और निडर होकर सच्चाई को सामने लाते रहेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से पत्रकारों ने न केवल स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया, बल्कि देश और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को भी मजबूत किया।

Comment List