कोन पुलिस ने किया वृद्ध महिला ह्त्याकांड का सफल अनावरण, लोगों ने लिया राहत की सांस

कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गीधिया का मामला

कोन पुलिस ने किया वृद्ध महिला  ह्त्याकांड का सफल अनावरण, लोगों ने लिया राहत की सांस

वृद्ध महिला की ह्त्या से क्षेत्र में मचा था हड़कंप, हर कोई इस ह्त्याकांड का खुलासे की मांग कर रहा था।

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -

कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गीधिया में विगत दिनों एक वृद्ध महिला का शव मिला था जिसके क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा दिनांक 15.08.2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी हर्ष पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 185/25 धारा103(1), 238 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तागण शायरा खातून पत्नी फहमुद्रीन निवासी ग्राम गिधिया, थाना कोन सोनभद्र, शबीना खातून पत्नी जफरुद्दीन अंसारी निवासी ग्राम गिधिया, थाना कोन जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर किया गया तथा उनके निशान देही पर आला कत्ल बरामद किया गया है।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

अभियुक्तागण को मय आला कत्ल के मा. न्यायालय प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया है।बतातें चलें कि दिनांक 14.08.2025 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गिधिया में जहुरन खातून पत्नी स्व० सदीक निवासी गिधिया थाना कोन जनपद सोनभद्र उम्र 65 वर्ष की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मृतका की बड़ी बहू रोजा खातुन पत्नी वाहिद अली निवासी ग्राम गिधिया,थाना कोन सोनभद्र के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 185/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस बनाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

उक्त अभियोग के अनावरण के क्रम में जानकारी प्राप्त हुई कि मृतका के चार पुत्र हैं जो अलग अलग रहकर अपना अपना जीविकोपार्जन करते हैं मृतका की तीसरी व चौथी बहू शायरा खातून व शबीना खातून जिनके पति बाहर रहते थे जिनकी गैर मौजूदगी में बहुओं के घर अन्य मर्दों का आना जाना रहता था जिसके कारण मृतका जो उनके घर के बगल में बने मकान में रहती थी।आपत्ति करती रहती थी तथा अपने पुत्रों से इस सम्बन्ध में शिकायत भी किया गया था।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

जिससे शायरा खातून व शबीना खातून नाराज होकर मृतका जहुरन को लाठी डण्डा से मारकर हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया गया था। जिसमें थाना कोन पुलिस द्वारा तत्परता पूवर्क कार्य करते हुए प्रकाश मेंआयी । अभियुक्ता उपरोक्त के साथ उनके निशान देही पर आला कत्ल एक अदद लाठी, एक अदद बांस का टुकड़ा, एक अदद बड़ी खुर्पी मय लाठी में पेंच युक्त, हत्या कारित करने के समय अभियुक्तागण का पहना हुआ सूट सलवार बरामद कर घटना का अनावरण किया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्र०नि० संजीव कुमार सिंह , उ0नि0 शिव प्रकाश यादव चौकी प्रभारी चकरिया, हे0का0 सुरेन्द्र चौहान, हे0का0 शान्तनु कुमार , हे0का0 शिव कुमार, म0का0 शिखा कुमारी शामिल रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel