कोन में विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले अखंड भारत संकल्प दिवस का भब्य आयोजन

भारत भूमि को एक बार पुन: अखंड भारत बनाने पर जोर - हृदय निवास पाण्डेय बजरंग दल संयोजक

कोन में  विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले अखंड भारत  संकल्प दिवस का  भब्य आयोजन

हिंदू समाज को संगठित होने का आह्वान

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

कोन प्रखंड के चांची मोड़ पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अखंड भारत के नक्शे पर दीप प्रज्वलित कर अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया। कार्यक्रम के दौरान विहिप जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा मुख्य वक्ता रहे।

IMG-20250813-WA0563

स्वास्थ्य विभाग के कदमों में पड़ी दलालों की बेड़ियां नहीं होती कोई कार्रवाई, क्या दलालों के इशारों पर चलेगा स्वास्थ्य विभाग का कारोबार  Read More स्वास्थ्य विभाग के कदमों में पड़ी दलालों की बेड़ियां नहीं होती कोई कार्रवाई, क्या दलालों के इशारों पर चलेगा स्वास्थ्य विभाग का कारोबार 

इसी क्रम में बजरंग दल संयोजक हृदय निवास पांडेय ने भारत के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अफगानिस्तान, म्यांमार, तिब्बत, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और सिंगापुर कभी भारत के हिस्से थे। 1813 में नेपाल, 1947 में पाकिस्तान और 1971 में बांग्लादेश भारत से अलग हुए।

झोला छाप डॉक्टरों की भरमार कही विभागीय पनाह तो नही ? Read More झोला छाप डॉक्टरों की भरमार कही विभागीय पनाह तो नही ?

IMG-20250813-WA0564

सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस  Read More सात दिसंबर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस 

वहीं जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा व प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान ने संगठन की महत्ता पर जोर देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान ने किया। कार्यक्रम में वाचस्पति त्रिपाठी वरिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री वीरेंद्र गुप्ता ने किया। इस दौरान विहिप के पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel