पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोनभद्र में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक अवैध इकाइयों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने दिये गैर पंजीकृत इकाइयों को सराय एक्ट के तहत पंजियन कराने का आदेश

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोनभद्र में जिलाधिकारी की समीक्षा बैठक अवैध इकाइयों पर होगी कार्रवाई

बैठक में पर्यटन नीति 2022 के तहत सब्सिडी के लिए आये प्रस्ताओं पर चर्चा

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े स्टेकहोल्डरों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों को व्यवस्थित करना और पर्यटन नीति 2022 के तहत निवेशकों को प्रोत्साहन देना था। बैठक के दौरान, जिलाधिकारी ने आवासीय इकाइयों के सराय एक्ट पंजीयन की समीक्षा की।

IMG-20250812-WA0485

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री/प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,दिया आवश्यक दिशा निर्देश

सहायक पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जनपद में केवल 26 इकाइयां पंजीकृत हैं और 5 इकाइयां टूरिज्म पॉलिसी में पंजीकृत हैं। इसी बीच, पर्यटन निदेशालय के निर्देश पर एआईआईएलएसजी संस्था के मिर्जापुर मंडल के सर्वे जोनल सुपरवाइजर राकेश मौर्य ने एक सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में लगभग 50 गैर-पंजीकृत इकाइयां पाई गईं।

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

इस गंभीर स्थिति पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सहायक पर्यटन अधिकारी को तत्काल इन सभी गैर-पंजीकृत इकाइयों का सराय एक्ट के तहत पंजीयन कराने का आदेश दिया। यह कदम जिले में पर्यटन व्यवसाय को कानूनी दायरे में लाने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। बैठक में पर्यटन नीति 2022 के तहत सब्सिडी के लिए आए प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

संयुक्त निदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव (लखनऊ) और दिनेश कुमार (वाराणसी) के साथ जूम ऐप के माध्यम से सब्सिडी वैल्यूवल अभिलाषा आनंद और चार्टर्ड अकाउंटेंट शरद श्रीवास्तव भी जुड़े। इस दौरान ज्योति इंटरनेशनल के स्वामी/पार्टनर मोहन तिवारी ने भी प्रतिभाग किया।एक प्रस्ताव के परीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने ₹6.25 करोड़ के प्रस्ताव में ₹3.25 करोड़ की अनुमन्यता पर चर्चा की, जिसमें 25% सब्सिडी यानी ₹82 लाख की राशि योग्य पाई गई।

इस पर नोडल अधिकारी, पर्यटन पॉलिसी उत्तर प्रदेश ने भूमि के सत्यापन का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने सहायक पर्यटन अधिकारी को राजस्व विभाग से भूमि के वास्तविक मालिकाना हक और आर.बी.ओ. से स्वीकृत मानचित्र का सत्यापन कराने का आदेश दिया।बैठक में निवेशकों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए सहायक पर्यटन अधिकारी ने पॉलिसी के नियमावली पर दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में डी.आर. पैलेस दुद्धी, ज्योति इंटरनेशनल, अयोना, अर्चित, सैनिक कैंटिन, प्रभा गेस्ट, एम.ए. लान, माउंट रिवेरा जैसे संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बैठक का सफल संचालन सहायक पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती ने किया, जबकि जूम ऐप का संचालन ई.डी.एम. दिव्यतोष मिश्रा द्वारा किया गया। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। यह बैठक सोनभद्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel