हेलो स्कूल में जन्माष्टमी उत्सव की धूम, बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से जीता सबका दिल
भगवान श्री कृष्ण प्रेम, करुणा और चंचलता के प्रतीक- प्रधानाचार्य
ओबरा में बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया
अजित सिंह / विकास अग्रहरि ( ब्यूरो रिपोर्ट)
मंगलवार को ओबरा के चोपन रोड स्थित हेलो स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चे भगवान कृष्ण और राधा के रूप में नजर आए, जिन्होंने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने राधा, कृष्ण, वासुदेव, देवकी, ग्वाले और गोपियों की वेशभूषा धारण कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल को भी जन्माष्टमी की थीम पर खूबसूरती से सजाया गया था। इस दौरान भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़ी झाँकियाँ भी लगाई गईं।बच्चों ने कई लोकप्रिय गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। मेरी जान है राधा गाने पर प्रिशा, समद, देब्यासी, मान्यता, महताब, अनायरा और अयास यादव ने जोरदार डांस किया। रेड-रेड गजरा पर आरुषि, प्रिशा, कृष्णा, रितिक, सादिया, देब्यासु, जैस और भूमिका की प्रस्तुति ने सबका ध्यान खींचा। मैं बरसाने की गोरी कान्हा बरसाने में आ जइयो' गाने पर सोहम, शालू, देब्यासी, शहर, एकांश, युवराज, याशिका और अयान अल्फैज की प्रस्तुति ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। '
मैया यशोदा तेरा कन्हैया' पर आराध्या, पीहू, अक्षिता, आयत और अल्फ़िज़ा ने अपनी प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम के अंत में, पीहू, अहान, रिया, इरम, अरशद, अयान और रूद्रा ने एक लघु नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने भगवान कृष्ण के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक शमशाद आलम ने दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. नाहिद खान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण प्रेम, करुणा और चंचलता के प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को बताया कि कैसे श्रीकृष्ण ने अपनी बुद्धि और बल से बुराई पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि कैसे हम अपनी बुद्धिमानी और दृढ़ता से हर बाधा को पार कर सकते हैं। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों ने भी खूब उत्साह बढ़ाया।

Comment List