कोन में 12 वर्षीय बालक की मृत्यु की खबर का जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय टीम गठित

बालक की मौत से स्थानीय लोगों में रोष, लोगों को न्याय मिलने की आस जगी

कोन में 12 वर्षीय बालक की मृत्यु की  खबर का  जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय टीम गठित

निजी अस्पताल भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर कोन का मामला

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

बुधवार को सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्रान्तर्गत संचालित निजी अस्पताल भारत हास्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर स्थित बैंक मोड पंचमुहान सोनभद्र में चिकित्सा के दौरान लगभग 12 वर्षीय एक बालक की मृत्यु की खबर व स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है, जिसे संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जिसमें उप जिलाधिकारी, ओबरा सोनभद्र अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक, ओबरा-सोनभद्र सदस्य तथा डॉ० प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र को सदस्य नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कमेटी के सदस्यों को निर्देशित किया है कि भारत हास्पिटल एवं सर्जिकल सेन्टर के पंजीकरण, उपलब्ध चिकित्सा व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाएं, अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों की योग्यताएं एवं पैरा मेडिकल स्टाफ तथा मानक के अनुरूप अस्पताल के संचालन के सम्बन्ध में जॉच कर आख्या प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, यह समिति सम्बन्धित चिकित्सालय में हुई घटना के सम्बन्ध में अपनी आख्या एक पक्ष में प्रस्तुत करेगी।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel