बारिश में भी खाद के लिए कतार में खड़े रहे किसान
बलरामपुर
ललिया/महाराजगंज तराई बलरामपुर। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के बीच खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार को कई स्थानों पर छाता लगाकर घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद किसानों को यूरिया नहीं मिल सकी। तुलसीपुर ब्लॉक कौवापुर महाराजगंज हरैया सतघरवा ब्लॉक के कोहरौरा सरकहवा, कुशहवा और शिवपुरा गौरा चौराहा वह बलरामपुर सदर ब्लॉक स्थित सहकारी समितियों पर खाद वितरण को लेकर किसानों ने जमकर विरोध किया। सरकहवा में किसानों ने खाद वितरण को लेकर सहायक विकास कोऑपरेटिव अधिकारी जनार्दन यादव व साधन सहकारी समिति के सचिव पर नाराजगी जताई।
किसानों का कहना है कि खाद उनके गांव की समिति से ही वितरित होनी चाहिए, लेकिन बार-बार स्थान बदलने से भ्रष्टाचार पनप रहा है तथा परेशानी हो रही है। बरसात में दिनभर लाइन लगाने के बाद भी खान नहीं मिलता हैमें किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया एडियो कोऑपरेटिव जनार्दन यादव के इशारे पर सचिव मुकेश कुमार कुछ किसानों को खाद देकर मौके से चले गए।सहकारी समिति कौवापुर में खाद बिक्री को लेकर के जो खबर लोहिया दर्पण में छपा था उसमें सचिव श्री प्रकाश को निलंबित कर दिया गया है उनके स्थान पर सोनू सिंह को नियुक्त किया गया है
सुबह पांच बजे से लाइन, नहीं मिली खाद
गैसड़ी। नेपाल सीमा से सटे कुशहवा स्थित किसान सेवा समिति पर सोनगढ़ा, जरवा, मुतेहरा और अकलघरवा समेत दर्जनों गांवों से किसान सुबह पांच बजे से ही जुटे थे। लेकिन शाम तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। थारू समुदाय के लोगों ने बताया कि कई बार फोन करने पर भी सचिव प्रकाश सिंह का फोन नहीं उठा। महिलाओं को भी बारिश में खड़े रहना पड़ा। ग्रामीणों ने डीएम से खाद वितरण की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
शिवपुरा समिति पर एडियो कोऑपरेटिव जनार्दन यादव के लापरवाही से चार दिन से भटक रहे किसान
हरैया सतघरवा। शिवपुरा (अमवा) समिति पर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल सकी। नानबाबू, बृजलाल, कलावती व मायादेवी समेत कई किसानों ने बताया कि वे बीते चार दिन से समिति का चक्कर काट रहे हैं। किसानों का आरोप है कि आम किसानों को खाली हाथ लौटाया जा रहा है, जबकि खास लोगों को बिना लाइन खाद दी जा रही है।एडीसीओ विजय कुमार मिश्र ने बताया कि मंगलवार को शिवपुरा समिति पर खाद वितरण कराया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
08 Dec 2025
08 Dec 2025
07 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
08 Dec 2025 22:15:34
Gold Silver Price: सोमवार को सोने और चांदी के दामों में महत्वपूर्ण बदलाव दर्ज किया गया। लगातार उतार-चढ़ाव के बाद...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List