नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

एक आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी 

नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 

कानपुर - थाना महाराजपुर क्षेत्र में पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक अभियुक्त दिव्यांशु नाम का है और दूसरा बाल अपचारी है। वहीं महेश नाम का अभियुक्त फरार है तो पीड़िता को खेतों की तरफ ले गया था।
 
 पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि दिनांक 04.08.2025 को वादिनी, पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 70(1)/308(2) बी0एन0एस0 बनाम  हिमांशू निवासी ग्राम तिवारीपुर तथा साथी नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । इसमें आज दिनांक 6.08.2025 को मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त दिव्याशुं उर्फ लौकी पुत्र रज्जन निवासी मोहनखेड़ा थाना महाराजपुर कानपुर नगर उम्र 19 वर्ष व बाल अपचारी उम्र 15 वर्ष को नारायणपुर अण्डरपास के पास चौकी क्षेत्र सरसौल थाना महाराजपुर से गिरफ्तार किया गया है।
नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार 
 उन्होंने बताया कि महेश पीड़िता को खेतों की तरफ ले जा रहा था तभी दिव्यांशु और एक बाल अपचारी ने उन दोनों की साथ में फोटो खींच ली। और वह उन्हें ब्लेकमैल करने लगे तभी महेश वहां से भाग गया। और इन दोनों ने नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। दोनों गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है। पुलिस महेश की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel