जिलाधिकारी ने की नगर निकायों के कार्यो की समीक्षा
डेंगू से बचाव, अतिक्रमण हटाओ अभियान और शहरी योजनाओं को गति देने के निर्देश
सुपौल ब्यूरो
बैठक में नगर पंचायत पिपरा, वीरपुर, सिमराही के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद सुपौल एवं त्रिवेणीगंज के नगर प्रबंधक सहित सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी मौजूद रहे।
मानसून व डेंगू से बचाव के लिए विशेष निर्देश
जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी छोटे-बड़े नालों की समयबद्ध उराही, फोगिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव कराने के निर्देश दिए ताकि डेंगू व अन्य मच्छरजनित बीमारियों से बचाव हो सके। उन्होंने जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क और जागरूक करने का भी निर्देश दिया।
फिर चलेगा अतिक्रमण करियो पर प्रसासनिक डंडा
जिले सभी नगर निकाय के मुख्य सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर अभियान चलाकर हटाने का आदेश भी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया। उन्होंने इसमें कोताही बरतने वाले पर कड़ी कार्यवाही की भी चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी इसे गम्भीरता से ले अन्यथा कार्यबाही के लिए तैयार रहे।
डीएम कुमार ने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया साथ ही -जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत तालाबों की चिन्हांकन, उराही व सौंदर्यीकरण की कार्रवाई पर जोर दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत लाभुकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि शहरी विकास से जुड़ी सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से होना चाहिए, ताकि इसका सीधा लाभ आम नागरिकों को मिल सके।
जनहित में प्रभावी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई, ताकि लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों की जवाबदेही तय की जा सके।

Comment List