डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की मांग अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तुरंत लागू हो

मौलिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के सम्मान के लिए कानूनी पेशे की स्वतंत्रता आवश्यक - एड. पवन कुमार सिंह

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र की मांग अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तुरंत लागू हो

अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने की मांग

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र ने एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को तत्काल लागू करने की मांग उठाई है। अधिवक्ताओं का मानना है कि यह कानून उनकी सुरक्षा और न्याय व्यवस्था की अखंडता के लिए बेहद आवश्यक है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह की अध्यक्षता और महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य के संचालन में डीबीए सभागार में आयोजित इस बैठक में सचिव प्रशासन अविनाश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।

IMG-20250805-WA0440

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

इस दौरान अधिवक्ताओं के हितों की सुरक्षा पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वकीलों की स्वतंत्रता विधि शासन के लिए एक अनिवार्य शर्त है। उन्होंने बताया कि वकील कानून के शासन को बनाए रखने और न्याय सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन आज वे हिंसा और उत्पीड़न का निशाना बन रहे हैं।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि वकीलों पर लगातार व्यक्तिगत और संस्थागत हमले हो रहे हैं, जिससे स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित रूप से काम करने की उनकी क्षमता खतरे में पड़ गई है। इसलिए, अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को अविलंब लागू किया जाना आवश्यक है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने भी इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि मौलिक स्वतंत्रता और मानवाधिकारों के सम्मान के लिए कानूनी पेशे की स्वतंत्रता आवश्यक है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यदि अधिवक्ता स्वतंत्र, निष्पक्ष और तटस्थ होकर कार्य करने में असमर्थ होता है तो न तो विधि का शासन कायम रह सकता है और न ही न्याय ठीक से मिल सकता है।

प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना  Read More प्रचार वाहन को जिला जज ने हरी झंडी दिखाकर कियारवाना 

इस महत्वपूर्ण बैठक में राजेश कुमार यादव, राजेश कुमार मौर्य, रामजियावन यादव, पंकज यादव, टीटू गुप्ता, शाहनवाज खान, कामता प्रसाद यादव, सुनीता मौर्या, गौरव श्रीवास्तव, दसरथ यादव, अभिषेक सिंह, इंदुपाल, नवीन पांडेय, प्रदीप कुमार, याकूब और अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel