सावन के अंतिम सोमवार पर चोपन से डाला तक निकली भव्य कांवर यात्रा

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शरबत वितरण भक्तों पर किया पुष्प वर्षा

सावन के अंतिम सोमवार पर चोपन से डाला तक निकली भव्य कांवर यात्रा

कांवर यात्रा में भक्तों ने बढ़ चढ़कर भाग, लगे हर हर महादेव के जयघोष

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

डाला /सोनभद्र-

सावन माह के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त 2025 को हर वर्ष की तरह इस साल भी हर हर महादेव कांवर सेवा समिति के तत्वावधान में एक भव्य कांवर यात्रा निकाली गई। इसमें 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने चोपन नगर के सोनेश्वर घाट से जल भरकर पैदल यात्रा की और झांकियों के साथ झूमते हुए नगर पंचायत डाला बाजार स्थित श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया।

IMG-20250804-WA0495

शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला Read More शार्ट सर्किट से लकड़ी लदी डीसीएम बनी आग का गोला

यह कांवर यात्रा पिछले 9 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसका मार्गदर्शन संयोजक/संरक्षक अनिकेत श्रीवास्तव करते हैं। इस वर्ष यात्रा का आयोजन अध्यक्ष गोविंद भारद्वाज के नेतृत्व में और संरक्षण मंडल के सदस्यों अंशु पटेल, अवनीश पांडे, अमित सिंह और रामू गौड़ की देखरेख में किया गया। कांवर यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह जलपान और सेवा की व्यवस्था की गई थी।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

IMG-20250804-WA0494

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत Read More सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू के डाॅक्टर की सड़क हादसे में मौत

चोपन नगर में महादेव कांवर सेवा समिति ने कई स्थानों पर जलपान कराया। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिकेत निषाद और बजरंगी सेठ ने मां वैष्णो देवी मंदिर के पास जलपान की व्यवस्था की, जबकि SSS HOTELS ने श्रद्धालुओं को मुफ्त आइसक्रीम खिलाई। यात्रा के मार्ग में अमित मुद्गल, शक्ति, पप्पू विश्वकर्मा, रवि शर्मा, मुन्ना मिस्त्री, रिंकल, अवधेश चौहान, संजय मित्तल, संजय कुमार श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्षा फूलवंती देवी, भाजपा नेता संतोष कुमार बबलू, विशाल गुप्ता, विनय जायसवाल, गौतम चौधरी, पन्नू जायसवाल और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने शरबत पिलाकर और फूल बरसाकर भक्तों का स्वागत किया।

इस कांवर यात्रा के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द का एक अनोखा उदाहरण भी देखने को मिला। व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन के निमंत्रण पर अंजुमन हुसैनी हैदर कमेटी, डाला और मानस परिवार ने मस्जिद के पास और शहीद स्थल पर कांवरियों पर पुष्पवर्षा की। इसके साथ ही भाजपा डाला मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह पटेल ने कांवरियों में पानी और फल वितरित किए। यात्रा का समापन सभी श्रद्धालुओं द्वारा श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर डाला में जलाभिषेक के साथ हुआ। इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में समिति के अनेक पदाधिकारी और सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel