ब्रह्मकुमारी बहनों ने जिला चिकित्सालय में मरीजों की कलाइयों में बाँधा स्वास्थ्य रक्षा सूत्र

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य रक्षासूत्र बांधकर वरिष्टजनों के जीवन में मंगल के लिए ब्रह्मकुमारी की बहनों ने लिया संकल्प

ब्रह्मकुमारी बहनों ने जिला चिकित्सालय में मरीजों की कलाइयों में बाँधा स्वास्थ्य रक्षा सूत्र

ब्रह्मकुमारी की बहनों ने दिया सशक्त समाज पर जोर

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

अध्यात्म मानवता के लिए ईश्वरीय उपहार है, जिसमें मनुष्यत्माओं के जीवन से अज्ञानता,नकारात्मकता और जड़ता को दूर करके सशक्त समाज और राष्ट्र की आधारशिला रखी जा सकती है। मानव सेवा को ही कर्म और धर्म मानने वाली राबर्ट्सगंज स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था की बहनों ने जिला चिकित्सालय लोढी में मरीजो, उनके संबंधियों और मरीजों के स्वास्थ्य की देखभाल करने वाले चिकित्सकों को स्वास्थ्य रक्षा सूत्र' बांधकर उनके मंगल में जीवन की कामना किया।

IMG_20250802_223000

बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग Read More बैनामाशुदा ज़मीन पर जबरिया निर्माण रोकने की मांग

इस अवसर पर कुल 26 मरीजो,, 28 मरीजों की सेवा करने वाली परिजनों, 10 चिकित्सकों,12 नर्सों सहित 2 बच्चों को स्वास्थ्य रक्षा सूत्र बांधा गया। स्वास्थ्य रक्षा सूत्र बांधने के बाद ब्रह्मकुमारी बहनों ने प्रसाद के साथ साहित्य देकर अपने सेवा भाव की संकल्पो की सार्थक पहल किया। बता दें कि ब्रह्माकुमारी बहने राखी बांधने के बाद किसी भी प्रकार का धन या उपहार स्वीकार नहीं करती हैं। ब्रह्माकुमारी बहने रक्षासूत्र बांधने के बाद लोगो से मानवीय कमजोरियो और मादक द्रव्यों को कभी नहीं करने का दान मांगती है जिससे लोगो का जीवन बेहतर हो सके।

मख भूमि के विकास के नाम पर लूटा माननीयों ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ द्वारा कराए गये पुत्रेष्ट यज्ञ स्थल की पहचान मिटाने में लगे नेतासल Read More मख भूमि के विकास के नाम पर लूटा माननीयों ने चक्रवर्ती सम्राट राजा दशरथ द्वारा कराए गये पुत्रेष्ट यज्ञ स्थल की पहचान मिटाने में लगे नेतासल

IMG-20250802-WA0479

स्वास्थ्य विभाग के कदमों में पड़ी दलालों की बेड़ियां नहीं होती कोई कार्रवाई, क्या दलालों के इशारों पर चलेगा स्वास्थ्य विभाग का कारोबार  Read More स्वास्थ्य विभाग के कदमों में पड़ी दलालों की बेड़ियां नहीं होती कोई कार्रवाई, क्या दलालों के इशारों पर चलेगा स्वास्थ्य विभाग का कारोबार 

इसके बाद समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बृद्धाश्रम में स्वास्थ्य रक्षासूत्र बांधकर वरिष्ठ जनों के जीवन में मंगल के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों ने शुभ संकल्प किया। बृद्धाश्रम प्रवासी 16 महिलाएं और 25 पुरुष जनों को राखी बांधकर उन्हें प्रसाद और ईश्वरीय साहित्य सौगात के रूप में दिया गया। 

सेवाकेंद्र के मुख्य संचालिका बी•के• सुमन दीदी के निर्देशन में बी•के• प्रतिभा बहन,बी•के•सीता बहन, बी•के• सरोज बहन,बी•के•दीपशिखा बहन के साथ मीना बहन, रंजना बहन, राजकेश्वर भाई,,यज्ञ देव भाई, अवधेश भाई सक्रिय सहयोग दिया। वृद्धाश्रम के संचालक नवीन कुमार शुक्ला जी सहयोग के लिए ब्रह्मकुमारी बहनों का आभार व्यक्त किया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel