रिहंद बांध के डाउन स्ट्रीम के जनपदों को किया सचेत, संबंधित राज्यों के जिलाधिकारियों से किया अनुरोध
तटीय क्षेत्रों के निवासियों के अलर्ट जारी, नदी किनारे न जाने की सलाह
रिहंद का जल स्तर 866.80 फीट, किसी भी समय गेटों को खोलने की संभावना
अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
अधिशासी अभियन्ता, रिहन्द बांध, सिविल खण्ड पिपरी जनपद सोनभद्र के द्वारा अवगत कराया गया है कि रिहन्द बांध के कैचमेंन्ट एरिया में स्थानीय वर्षा व कैचमेन्ट एरिया का जल बाँध के अपस्ट्रीम में आने के कारण रिहन्द बॉध का जल स्तर 866.80 फीट (264मी०) हो जाने तथा जल स्तर में लगातार वृद्धि के फलस्वरूप बॉध के गेटों को कभी भी खोला जा सकता है।
रिहन्द बॉध पर स्थापित जल विद्युत गृह की 06 टरबाईने चल रही है, जिससे लगभग 18148.00 क्यूसेक पानी निकल रहा है।सूचनीय है कि रिहन्द बांध का जल स्तर पूर्ण क्षमता 870.00 फीट के सन्निकट 866.80 फीट (264.20मी0) हो गया है तथा वर्षा का क्रम जारी है। रिहन्द बॉध के गेट किसी भी समय आवश्यकतानुसार खोले जाने की प्रबल सम्भावना है। रिहन्द बॉध के गेटों से निस्तारित समस्त जल ओबरा बॉध से होते हुये सोन नदी में प्रवाहित होगा। यह भी अवगत कराना है कि रिहन्द बांध से पानी छोडे जाने पर बाँध के डाउन स्ट्रीम से कोई गाँव बाढ़ से प्रभावित नही होता है।
रिहन्द बांध परिक्षेत्र के डाउन स्ट्रीम में रेणु नदी/सोन नदी में बाढ़ की सम्भावित स्थिति के दृष्टिगत संबंधित जिला/तहसील/ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उक्त वस्तु स्थिति से भिज्ञ कराते हुए सचेत करने/कराने के साथ ही सोन नदी के डाउन स्ट्रीम में बिहार राज्य से भभुआ, डेहरी आनसोन, पटना तथा झारखण्ड राज्य के गढ़वा जनपदों के जिलाधिकारियों को सम्भावित बाढ़ से बचाव हेतु अवगत कराने हेतु अनुरोध किया गया है।

Comment List