कोन विंढमगंज सड़क की मरम्मत सहित नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों का फूट्टा गुस्सा
जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन, लोगों ने किया सड़क निर्माण व नाली निर्माण पूरा कराने की मांग
विकास खण्ड कोन के कचनरवा का मामला
अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट)
विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत मुख्य बाजार कचनरवा में गड्डा सहित नाली निर्माण पूरी कराने सहित अन्य माँगो को लेकर बृहस्पतिवार को जिला पंचायत सदस्य छविन्द्र नाथ चेरो की अगुवाई में जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन से मांग किया है कि बाजार की एक तरफ से नाली की साफ सफाई व नाली पर ढक्कन लगाया जाय।

जिसके क्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजनारायण जायसवाल ने कहा कि इस समय कोन विंढमगंज रोड की जहाँ जर्जर स्थिति है वहीं कचनरवा मुख्य बाजार की स्थिति बिल्कुल ही नारकीय हो गया है लोगों का बाजार में चलना हो गया है और वहीं बाजार की नाली पूरा कराने के साथ नाली के ऊपर ढक्कन लगाने की मांग किया जिस पर संबंधित जे. ई द्वारा स्थानीय दुकानदारों को स्वयं के रुपये से ढक्कन लगाने की सलाह देते दिखे ।
Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई 
आखिर सबसे बड़ा सवाल है कि इस नाली निर्माण में आखिर जिम्मेदारी किसकी है। वहीं स्थानीय दुकानदार संतोष जायसवाल ने कहा कि इस समय बाजार की स्थिति काफी नारकीय हो गया और लोगों का धंधा चौपट हो रहा है उन्होंने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल सड़क को गड्ढा मुक्त कराने के साथ ही उन्होंने नाली की सफाई व ढक्कन लगाने की मांग किया है।
प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य छविंद्र नाथ चेरो, रोहन, रंजन, राहुल, लल्लू कुशवाहा आदि शामिल रहे। वहीं बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने भ्रमण के दौरान कचनरवा बाजार का दौरा कर लोगों की समस्याओं का जाना हाल व निस्तारण कराने का दिया आश्वासन । मौके पर संबंधित जे. ई, लेखपाल सहित स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे।

Comment List