लुप्त मतदाताओं की सूची जारी, विशेष पुनरीक्षण शुरू

जिले में मतदाता सूची की समीक्षा के लिए हुई बैठक  

लुप्त मतदाताओं की सूची जारी, विशेष पुनरीक्षण शुरू

सुपौल ब्यूरो

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सावन  कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें 2025 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया।

बैठक में अनुमंडल स्तर से लेकर बीएलओ और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भागीदारी रही।निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी, छूटे हुए मतदाताओं की सूची बीएलओ  सूची सभी अधिकृत राजनीतिक दलों को सौंपी गई।

 2 अगस्त से 1 सितम्बर तक चलेंगे विशेष शिविर

मतदाता सूची से अगर किसी का नाम छूट गया है, तो वह फॉर्म-6 के साथ निर्धारित 11 दस्तावेज़ों को संलग्न कर बीएलओ को आवेदन दे सकते हैं। इस क्रम में 02 अगस्त से 01 सितम्बर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में विशेष कैम्प आयोजित होंगे।

 1200 नामों का आधार पर सत्यापन

Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास Read More Haryana New District: हरियाणा में जल्द बनेंगे ये नए जिले, रिपोर्ट पहुंची सीएम के पास

डीईओ ने बताया कि हाल ही में सभी पार्टियों की सहमति से प्राप्त प्रस्ताव पर आधारित सूची को भारत निर्वाचन आयोग से अनुमोदन प्राप्त हुआ है। इसके तहत सुपौल जिले के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1880 मतदान केंद्रों पर 15,12,457 मतदाता पंजीकृत हुए हैं। पहले की तुलना में मतदान केंद्रों और मतदाताओं की संख्या में बदलाव आया है।

विधानसभा    पहले के केंद्र    पहले के मतदाता    अभी के केंद्र    अभी के मतदाता

Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची Read More Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची

41-त्रिवेणीगंज    324        3,22,804    367    3,00,879
42-छातापुर    312    3,22,191    364    3,00,370
43-सुपौल    320    3,18,156    365    2,86,990
44-पिपरा    303    3,21,571    357    2,98,908
45-निर्मली    335    3,55,942    427    3,25,310

 ईवीएम/वीवीपीएट गोदाम का भौतिक निरीक्षण 
बैठक के उपरांत ईवीएम और वीवीपीएट गोदाम का निरीक्षण किया गया और सभी मशीनों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवे

जिला प्रशासन ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि अगर उनका नाम मतदाता सूची से वंचित है, तो वे शिविरों में पहुँचकर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करें ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel