ओबरा में ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, किन्नर महामंडलेश्वर हेमलता सखी जी करेंगी कथा वाचन, उमड़ा जनसैलाब

सनातन प्रेमियों सहित उड़ान संस्था व महिला मंडलों की महिलाओं का उमड़ा जनसैलाब

ओबरा में ऐतिहासिक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, किन्नर महामंडलेश्वर हेमलता सखी जी करेंगी कथा वाचन, उमड़ा जनसैलाब

ओबरा में शिब शक्ति अर्धनारिश्वर मानव कल्याण महायज्ञ का भब्य आगाज

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

ओबरा/ सोनभद्र

 उत्तर प्रदेश सोनभद्र के ओबरा में आगामी 29 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक चलने वाले शिव शक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण महायज्ञ 2025 का भव्य आगाज हो गया है। इस दौरान एक ऐतिहासिक पहल के तहत, पहली बार एक किन्नर कथावाचक, महामंडलेश्वर श्री हेमलता सखी जी (द्वितीय किन्नर कथावाचक) द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।

IMG-20250728-WA0558

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

यह ओबरा नगर के लिए एक अनूठा और महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। कार्यक्रम का शुभारंभ 28 जुलाई 2025 को एक भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसने ओबरा नगर में अपार उत्साह का संचार किया। इस ऐतिहासिक कलश यात्रा में ओबरा नगर के सभी सनातन प्रेमी, साथ ही 'उड़ान' संस्था और विभिन्न महिला मंडलों की बहनों का अभूतपूर्व जनसैलाब देखने को मिला।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

IMG-20250728-WA0556

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

जनता शायद ही कभी इतनी भव्य भीड़ की साक्षी रही होगी। वीरेंद्र योगी जी के अनुसार, महादेव की असीम कृपा से यह कलश यात्रा दिव्य, ज्योतिर्मय, अलौकिक, सुंदर, भव्य और मनमोहक रही। कलश यात्रा की कुछ विहंगम झलकियां देखने लायक थीं, जिनमें रथ पर विराजमान महामंडलेश्वर श्री हेमलता सखी जी, सखी अखाड़ा और मानस भवन में माताओं, बहनों और बच्चों का आशीर्वाद लेते हुए अत्यंत सुंदर दृश्य दिखाई दिए।

IMG-20250728-WA0556IMG-20250728-WA0554

वातावरण भक्तिमय हो उठा था, ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो देवों के देव महादेव भगवान शिव का स्वयं दर्शन हो रहा हो और परमात्मा की कृपा सभी पर बरस रही हो। श्रीमद्भागवत कथा और महायज्ञ का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा। 29 जुलाई 2025

पंचांग पूजन एवं यज्ञ मंडप में प्रवेश, प्रात 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक। कथा वाचन अपराह्न 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक। रास लीला रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक। 04 अगस्त 2025 यज्ञ पूर्णाहुति एवं कथा विश्राम। 05 अगस्त 2025 विशाल भंडारा। सम्मान समारोह एवं संतों की विदाई।

यह आयोजन ओबरा और आसपास के क्षेत्र के सभी सनातन प्रेमियों के लिए सादर आमंत्रित है। यह अवसर न केवल धार्मिक अनुष्ठानों का साक्षी बनेगा, बल्कि समाज में किन्नर समुदाय के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel