सोनभद्र रिहन्द बांध के फाटक खुले, बिहार तक अलर्ट जारी, ओबरा डैम भी सतर्क
नदी किनारे रहने वालों के लिए अलर्ट जारी, लोगों को नदी किनारे न जाने की दी सलाह
रिहंद बांध में पानी की आवक में तेजी से कमी आई
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित रिहन्द बांध के फाटक लगातार दूसरे वर्ष भी खोल दिए गए हैं। बांध के फाटक खुलने के मद्देनजर बिहार तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। रिहन्द से पानी छोड़े जाने के कारण इसके डाउनस्ट्रीम में स्थित ओबरा डैम का भी एक फाटक खोला गया है और जलस्तर को देखते हुए ओबरा बांध खंड कई और फाटक खोलने की तैयारी में जुट गया है।
फिलहाल रिहन्द बांध का फाटक संख्या सात पांच फीट तक खोला गया है। ओबरा डैम का एक फाटक सोमवार देर रात डेढ़ बजे खोला गया था, जिसे सुबह बंद कर दिया गया था। हालांकि सोमवार दोपहर को रिहन्द के एक फाटक के खुलने के बाद ओबरा के फाटक को दोबारा खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इससे पहले सोमवार तड़के रिहन्द बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जलस्तर (MWL) 867.56 फीट को पार कर गया था।
सुबह आठ बजे तक यह 867.8 फीट तक पहुंच गया था। अच्छी खबर यह है कि रिहन्द में पानी की आवक में तेजी से कमी दर्ज की जा रही है। 27 जुलाई की सुबह आठ बजे जहां पानी की आवक लगभग 171,000 क्यूसेक थी, वहीं 28 जुलाई की सुबह आठ बजे यह घटकर लगभग 41,000 क्यूसेक रह गई है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह तक इसमें लगभग 15,000 क्यूसेक की और कमी का अनुमान जताया है। रिहन्द में आने वाली प्रमुख नदियां, रिहन्द और चाचर के जलस्तर में भी काफी कमी आई है। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 26 जुलाई को रिहन्द का जलस्तर 405.3 मीटर था, जो सोमवार सुबह 10 बजे तक घटकर 399.54 मीटर तक आ गया है।

Comment List