धर्म कांटा के समीप सड़क हादसे में युवक घायल

स्पाइनल इंजरी की आशंका पर रेफर

धर्म कांटा के समीप सड़क हादसे में युवक घायल

त्रिवेणीगंज। स्थानीय धर्म कांटा के समीप शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान डफरखा वार्ड नंबर 23, हेमंतगंज निवासी सुरेश सरदार के 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रवि कुमार घर से बाजार आ रहा था, इसी दौरान अचानक बाइक के सामने एक भैंस आ गई। भैंस को बचाने के प्रयास में रवि का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार यादव ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक इलाज के दौरान मरीज को अस्पताल में ही रखा गया था, लेकिन कुछ देर बाद उसके हाथ-पैर काम करना बंद कर दिए। इससे स्पाइनल इंजरी (रीढ़ की हड्डी में चोट) की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को गंभीर देखते हुए युवक को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel