देश के रक्षा की वेदी पर अपना बलिदान देने वाले शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाने की दरकार: गरिमा

शहीद पार्क में आयोजित कारगिल विजय दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का महापौर ने किया उद्घाटन

देश के रक्षा की वेदी पर अपना बलिदान देने वाले शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाने की दरकार: गरिमा

बेतिया।

'कारगिल विजय दिवस' पर पूर्व सैनिक संघ पश्चिम चंपारण द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। नगर के शहीद पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने किया।

समारोह में पुलिस उपाधीक्षक विवेक दीप और पूर्व सैनिक कल्याण समिति के नोडल अधिकारी शामिल रहे। अपने उद्घाटन भाषण में महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि अपनी मातृभूमि की रक्षा की बलि वेदी पर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले शहीदों की कुर्बानी को यादगार बनाना आज के समय की सबसे बड़ी दरकार है।

क्योंकि देश की नई पीढ़ी तभी हमारे अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को पीढ़ी दर पीढ़ी याद रख सकेगी। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद हम सभी को मिले बहुमूल्य नागरिक अधिकार पाने की कीमत हमारे वीर शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर चुकाई है।

Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी Read More Haryana Weather: हरियाणा में दो दिन शीतलहर का कहर, छह जिलों में IMD का येलो अलर्ट जारी

इसके साथ ही महापौर ने बताया कि देश के नागरिक के तौर पर मिले अधिकारों के साथ हम सभी को अपने देश की एकता, अखंडता और सामाजिक भाईचारा बनाए रखने में अपने नागरिक कर्तव्यों को भी पूरा करने के लिए सदा तत्पर रहना है।

Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार हर महीने देगी इतने रुपये

वही कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए सभा स्थल पर महापौर के पहुंचने पर सैन्य परम्पराओं का पालन करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सिकारिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ विवेक दीप को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक विवेक दीप सहित सभी अतिथियों ने कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार रखें।

धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता Read More धनवार पंचायत की बड़ी उपलब्धि : जेएसएससी सीजीएल में लठिया गांव के दो युवाओं की शानदार सफलता

कार्यक्रम को कैप्टन हरिश्चंद्र राव अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, भूपेन्द्र सिंह सचिव, नागेन्द्र प्रसाद फ्लाइंग ऑफिसर, शिवशंकर सिंह राज्य उपाध्यक्ष, सबमेजर मुन्ना सिंह, सूबेदार मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार पाठक, चितरंजन पटेल संघ कोऑर्डिनेटर, संतोष शर्मा लीगल एडवाइजर, नन्दलाल चौधरी डीआईओ, रोहित सिकारिया नगर पार्षद, अशोक कुशवाहा जिला परिषद्,चनपटिया ने भी संबोधित करते हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel