बिहार विधानसभा के अंतिम दिन घमासान काले कपड़ों में विरोध पर गरजे नीतीश, बोले- “एक आदमी के कहने पर सब पहन लिए कपड़े
विपक्ष का ऐलान- संघर्ष जारी रहेगा
पटना ,बिहार ब्यूरो विधानसभा से एमके रोशन
काले कपड़ों पर सीएम नीतीश का जोरदार हमला
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज तेवर में दिखे।उन्होंने विपक्ष के ड्रेस कोड पर तंज कसते हुए कहा,"पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि सब एक जैसे कपड़े पहनकर आए हों। ये सब एक आदमी के कहने पर हो रहा है। सब उल्टा-पुल्टा काम कर रहे हैं।"नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के कार्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जो किया जा रहा है, वह जनता के हित में है, और यह कार्यक्रम बिहार के लोकतंत्र को मजबूत करेगा।
विधानसभा गेट पर पोस्टर-बैनर के साथ प्रदर्शन
सत्र शुरू होने से पहले ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेता विधानसभा परिसर के मुख्य द्वार पर पोस्टर और बैनर लेकर पहुंचे। नारेबाजी करते हुए नेताओं ने आरोप लगाया कि SIR के जरिए राज्य में मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश चल रही है।
राबड़ी देवी का तीखा बयान
सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा—
"जो लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर चले गए हैं, उन्हें वोट से वंचित किया जा रहा है। ये गरीबों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के वोट पर हमला है।
उन्होंने यह भी कहा कि SIR के नाम पर "वोटर क्लीनिंग" की आड़ में वोटरों को डराया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है।
विपक्ष का ऐलान- संघर्ष जारी रहेगा
विपक्षी दलों ने साफ कहा कि जब तक SIR वापस नहीं लिया जाता या उस पर पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई जाती, सदन के भीतर और बाहर दोनों जगह विरोध जारी रहेगा।
बिहार विधानसभा का मानसून सत्र भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन SIR को लेकर सियासी तापमान अभी ठंडा नहीं पड़ा है। काले कपड़ों में एकजुट विपक्ष और उस पर सीएम नीतीश का सीधा हमला यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा और भी तेज़ राजनीतिक रंग ले सकता है।

Comment List