प्रशांत किशोर का सुपौल में बड़ा एलान: बोले इस बार बच्चों के लिए दीजिए वोट,
छठ बाद यहीं मिलेगा 10-12 हजार का रोजगार
सुपौल ,ब्यूरो
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आज सुपौल जिले के राघोपुर स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित "बिहार बदलाव सभा" को संबोधित किया। बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में सुपौल पहुंचे प्रशांत किशोर ने जनता से सीधा संवाद करते हुए बेरोजगारी, शिक्षा और जातिवाद की राजनीति पर तीखे सवाल खड़े किए। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार वोट जाति, धर्म या नेता के चेहरे को देखकर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दें।
प्रशांत किशोर ने कहा –
"बिहार के लोग मोदी को मंदिर के लिए वोट देते हैं, वो बन जाता है। जाति के लिए वोट देते हैं तो जाति गणना हो जाती है। लेकिन आपने कभी अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया, इसलिए आपके बच्चे आज गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।"उन्होंने वादा किया कि छठ पर्व के बाद सुपौल समेत बिहार के युवाओं को राज्य के भीतर ही ₹10,000-₹12,000 का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उन्हें पलायन नहीं करना पड़े।लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि"लालू जी अपने 9वीं फेल बेटे को बिहार का राजा बनाना चाहते हैं, जबकि आपके पढ़े-लिखे बच्चे सड़क पर भटक रहे हैं।"उन्होंने कहा कि बिहार के लोग अपने बच्चों के लिए वही सोच नहीं रखते, जैसी लालू यादव अपने बेटे के लिए रखते हैं।
बुजुर्गों के लिए पेंशन, बच्चों को मुफ्त शिक्षा का वादा
प्रशांत किशोर ने दो बड़े वादे भी किए:
1. दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को ₹2000 मासिक पेंशन।
2. 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों की प्राइवेट स्कूल की फीस सरकार देगी, जब तक सरकारी स्कूलों की हालत नहीं सुधरती।
"गरीब का बच्चा भीउ इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े, यह सरकार की जिम्मेदारी होगी।
Read More Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम
नेताओं को नकारें, बच्चों को चुनें
जनसभा के अंत में जनता से की भावुक अपील करते हुए कहा
"अबकी बार अपने बच्चों के लिए वोट कीजिए। न किसी नेता के नाम पर, न जाति के नाम पर। बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और सम्मान के लिए वोट दीजिए।"

Comment List