त्रिवेणीगंज नई रेल लाइन का निरीक्षण, जल्द शुरू होगा रेल परिचालन
जल्द ही सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) द्वारा अंतिम निरीक्षण किया जाएगा
बिहार के सुपौल से जितेन्द्र कुमार "राजेश"
इस मौके पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बताया कि रेलवे के उच्च अधिकारी निरीक्षण के लिए आए थे। उनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पिपरा से त्रिवेणीगंज तक नई रेल लाइन पर अगले महीने से रेल परिचालन शुरू किया जा सके। इसी के तहत आज पिपरा से त्रिवेणीगंज तक रेलवे ट्रॉली के माध्यम से सम्पूर्ण ट्रैक, पुल एवं पुलियों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने तकनीकी बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक सुधार कार्यों की समीक्षा भी की। जिलाधिकारी ने कहा कि अंतिम तकनीकी रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) द्वारा अंतिम निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात रेल परिचालन की औपचारिक शुरुआत संभव होगी।
इस नई रेल लाइन के चालू होने से इलाके के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

Comment List