सोनभद्र के लोहरा में युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पीड़िता को नहीं मिल रहा न्याय।
पीड़िता ने सुकृत पुलिस चौकी पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप, लगाई न्याय की गुहार
रावर्टसगंज कोतवाली की घटना
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत पुलिस चौकी क्षेत्र के लोहरा गांव में एक मनबढ़ युवक ने दिनदहाड़े दुकान जा रही एक युवती से छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। बताते चलें कि 24 जुलाई 2025 को सुबह लगभग 7 बजे ग्राम सभा लोहरा निवासिनी अनिता पत्नी सिपाही चौहान दुकान पर घर का सामान लेने जा रही थी, रास्ते में बबलू गुप्ता पुत्र बचाउलाल की दुकान के पास जशवंत उर्फ मंत्री मिल गये।

Read More नाबालिग ट्रैक्टर चालक बना काल, दो युवकों को रौंदा—एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दमजिनसे पूर्व में किये गये काम की अपनी मजदूरी मांग रही थी, इतने में बबलू गुप्ता अपनी दुकान से आकर प्रार्थिनी अनिता के साड़ी का आंचल खींचकर गलत इरादों से स्तन को छूआ और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर मनबढ़ बबलू गुप्ता ने पीड़ित युवती को धमकाने लगा।
किसी तरह अपने कपड़े को छुड़ाकर युवती अपने घर भागी और परिजनों से आपबीती सुनाई। घटनाक्रम के तुरंत बाद युवती ने नजदीकी पुलिस चौकी सुकृत में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन इसके बावजूद पुलिस जांच करने का हवाला देते हुए देर साम तक कोई कार्रवाई नहीं की और खानापूर्ति कर मामले को दूसरा मोड़ देने में लगी रही। वहीं पीड़िता के सम्मान पर चोट पहुंचाने से घर से बाहर नहीं निकल पा रही है और डरी सहमी सी है, वहीं पीड़िता ने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो ओ आत्महत्या करने पर मजबूर होगी।

Comment List