बेतिया राज की भूमि व परिसम्पत्तियों का होगा कुशल प्रबंधन: चैतन्य प्रसाद

मास्टर प्लान के तहत होगा आधारभूत संरचनाओं का विकास

बेतिया राज की भूमि व परिसम्पत्तियों का होगा कुशल प्रबंधन: चैतन्य प्रसाद

बेतिया। आज 24जुलाई, बेतिया राज की भूमि के संरक्षण एवं बेहतर उपयोग हेतु समाहरणालय सभागार में आज एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन हुआ। इसमें एनआईयूए नई दिल्ली द्वारा तैयार किए जा रहे मास्टर प्लान पर सुझाव एवं मंतव्य प्राप्त किए गए।

राजस्व पार्षद बिहार के अध्यक्ष चैतन्य प्रसाद ने सेमिनार को संबोधित करते हुए बताया कि बेतिया राज की लगभग 25 हजार एकड़ भूमि का समुचित प्रबंधन और उपयोग सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिनियम बनाया गया है। जल्द ही इससे संबंधित नियमावली भी तैयार की जाएगी।सेमिनार में भूमि के ऐतिहासिक महत्व, सांस्कृतिक धरोहर, विकास संभावनाओं और विभागीय आवश्यकताओं पर चर्चा हुई। विभिन्न विभागों के सुझावों के आधार पर एक समेकित मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे अस्पताल, विद्यालय, उद्योग, पुलिस थाना आदि आधारभूत संरचनाओं का निर्माण संभव हो सकेगा।

एनआईयूए द्वारा कार्य योजना की प्रस्तुति दी गई और बताया गया कि आगामी 100 दिनों में राज्य से लेकर जिले स्तर तक चार बैठकें आयोजित कर योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।इस अवसर पर सचिव राजस्व पार्षद  गिरिवर दयाल सिंह, डीएम धर्मेन्द्र कुमार, एसपी डॉ. शौर्य सुमन, बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, व्यवस्थापक बेतिया राज अनिल कुमार सिन्हा, नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel