जिले में मौत को दावत दे रहे हैं बिजली विभाग के संविदा श्रमिक ,सुरक्षा उपकरण नदारत

विद्युत विभाग में पीपीई का टोटा,जिम्मेदार मौन

जिले में मौत को दावत  दे रहे हैं  बिजली विभाग के  संविदा श्रमिक ,सुरक्षा उपकरण नदारत

बिजली विभाग के संविदा कर्मियों में भारी रोष, लोगों ने किया कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले के ओबरा नगर में पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग के कार्यदायी संस्था के द्वारा कराई जा रहे कार्यों में घोर लापरवाही बरतने का मामला उजागर हुआ है।बतातें चलें कि जिले में लगभग विद्युत सब स्टेशनों पर कार्यरत संविदा श्रमिकों की सुरक्षा का किसी का ध्यान नहीं जा रहा है । नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि कार्य तो कराया जाता है किन्तु उनके सुरक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है न तो उनके पास सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी शू , सेफ्टी हेलमेट, गोगल, एच टी ,एल टी गलब्स, निर्धारित केल का आर्क फ्लैश सूट है।

IMG_20250724_004845

मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल Read More मनरेगा साइड पर अपलोड फर्जी फोटो ने ग्राम पंचायत महेवा कुंवर के भ्रष्टाचार की खोली पोल

आखिर किन कारणों से सुरक्षा उपकरणों को दरकिनार करते हुए कार्य कराया जा रहा है यह संविदा श्रमिकों को सबसे बड़ा सवाल है? गौर तलब है कि जब संविदा श्रमिक पूरी लगन और मेहनत के साथ अपने कार्य कर रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा का जिम्मेदार कौन है। जिले में लगातार हो रही हादसों से संविदा कार्मिको के जेहन में सवाल है कि अगर घटना घटित होती है तो जिम्मेदारी कौन लेगा।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न Read More बीआरसी रोटहां में राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता सम्पन्न

जिसके क्रम में विगत  कई वर्षों से इसी तरह कार्य करते हुए  संविदा कर्मी की पोल से गिरने की वजह से मृत्यु हो चुकी है। आए दिन कहीं ना कहीं देखने को मिल रहा है कि करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई ,उसके बाद भी विभाग मौन धारण किए हुए हैं ।उन्होंने संबंधित विभाग और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया है कि ऐसे संविदाकार कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया जाए, जो संविदा कर्मी के जान के साथ खिलवाड़ करते हैं और बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करने के लिए बाध्य करते हैं। जिसके क्रम में संविदा कार्मिको ने सुरक्षा कीट उपलब्ध कराने की मांग किया है। 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel