सोनभद्र में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जिला खनिज फाउण्डेशन निधि के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों को निर्माण एजेन्सी ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से करें पूर्ण-जिलाधिकारी

सोनभद्र में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

जिलाधिकारी ने डीएमएफटी निधि के माध्यम से विकास कार्यो की प्राथमिकताएँ निर्धारित

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 जिलाधिकारी बी०एन० सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास (DMFT) निधि के माध्यम से जनपद में चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे सभी कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे करें। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी से बालू खनन पट्टों के संबंध में जानकारी ली। ज्येष्ठ खान अधिकारी ने बताया कि जनपद में 14 बालू खनन के पट्टे स्वीकृत हैं।

IMG-20250723-WA0498

किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन Read More किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ताओं ने विधुत उपकेन्द्र में किया धरना प्रदर्शन

इस पर जिलाधिकारी ने उन्हें मोरम (बजरी) के पट्टों की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि नियम के अनुसार पात्र लोगों को पट्टे आवंटित किए जा सकें। उन्होंने खनन के माध्यम से राजस्व वसूली में वृद्धि पर भी जोर दिया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) वागीश कुमार शुक्ला को निर्देश दिया कि एमएम-11 (खनिज परिवहन प्रपत्र) का दुरुपयोग न हो और इसकी बेहतर ढंग से निगरानी सुनिश्चित की जाए।

देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या Read More देवरिया : कैदियों से मिले जिला जज एवं डीएम, सुनी गई समस्या

उन्होंने जिला खनिज निधि के माध्यम से ड्रोन कैमरा खरीदने की कार्यवाही करने को भी कहा। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि ड्रोन कैमरे का उपयोग निर्धारित क्षेत्र में ही किया जाए। सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी ने खनन पट्टा धारकों को उन स्थानों पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए, जहां गहरे गड्ढे हैं और पानी भरा हुआ है। ऐसा करने से किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सकेगा। उन्होंने जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की तरफ से पहले से स्वीकृत और प्रारंभ हो चुके विकास प्रस्तावों की भी जांच करने और अग्रिम किश्त के भुगतान की कार्यवाही करने को कहा।

गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा Read More गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को कोइरौना पुलिस ने महाराष्ट्र से दबोचा

जिलाधिकारी ने DMFT निधि के माध्यम से किए जाने वाले विकास कार्यों की प्राथमिकताएं भी निर्धारित कीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण, स्कूल कक्ष का निर्माण, विद्यालय के ऊपर से गए हाई टेंशन तार को हटाने की कार्यवाही और सड़कों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के माध्यम से होने वाले निर्माण कार्यों से संबंधित बोर्ड भी लगाए जाएं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) वागीश कुमार शुक्ला, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, और खनन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel